Asian Paints: पेंट बनाने वाली कंपनी के शेयर में मिल सकता है 23% रिटर्न, Q1 नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट
Asian Paints Share Price: चालू वर्ष की पहली तिमाही में Asian Paints का नेट प्रॉफिट 80% से ज्यादा बढ़ा है. घरेलू सजावटी कारोबार में अच्छी मांग रहने से कंपनी को फायदा मिला. दमदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने एशियन पेंट्स के शेयर का टारगेट बढ़ा दिया.
पिछली छह तिमाहियों में वैल्यूम ग्रोथ के लिहाज से भी जून तिमाही बहुत अच्छी रही.
पिछली छह तिमाहियों में वैल्यूम ग्रोथ के लिहाज से भी जून तिमाही बहुत अच्छी रही.
Asian Paints Share Price: पेंट बनाने वाली कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने शानदार नतीजे पेश किए हैं. चालू वर्ष की पहली तिमाही में Asian Paints का नेट प्रॉफिट 80% से ज्यादा बढ़ा है. घरेलू सजावटी कारोबार में अच्छी मांग रहने से कंपनी को फायदा मिला. दमदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने एशियन पेंट्स के शेयर का टारगेट बढ़ा दिया. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 3800 रुपए का दिया है. इसमें आगे 23 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
कैसे रहे Asian Paints के नतीजे?
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एशियन पेंट्स का नेट प्रॉफिट 80.39% बढ़कर 1,036.03 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 574.30 करोड़ रुपए रहा था. इस दौरान कंपनी की परिचालन आय भी 55% बढ़कर 8,578.88 करोड़ रुपए हो गई. पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में यह 5,534.87 करोड़ रुपए रही थी.
अच्छी मांग रहने से मुनाफे में तेजी रही और इस तिमाही में बेहतरीन रेवेन्यू ग्रोथ अर्जित करने में मदद मिली. पिछली छह तिमाहियों में वैल्यूम ग्रोथ के लिहाज से भी यह तिमाही बहुत अच्छी रही. आकार और मूल्य के संदर्भ में भी कारोबार ने मजबूत क्रमिक वृद्धि हासिल की है. कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार ने भी जून तिमाही में दहाई अंक की ग्रोथ दर्ज की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Asian Paints पर ब्रोकरेज की सलाह
Citi- Neutral
ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने Asian Paints शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग बरकार रखी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 3050 रुपए से बढ़ाकर 3400 रुपए प्रति शेयर कर दिया. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी की ग्रोथ में मजबूती आई है. रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान से ज्यादा देखने को मिला है. ब्रोकरेज ने अर्निंग अनुमान 10-12% बढ़ाया है. 26 जुलाई को शेयर 3109 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से इसमें आगे करीब 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Credit Suisse- Outperform
ब्रोकिंग फर्म Credit Suisse ने एशियन पेंट्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है. ब्रोरकेज ने प्रति शेयर टारगेट 3800 रुपए दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे शानदार रहे. डिमांड ट्रेंड भी मजबूत हुआ है. हालांकि प्रतिस्पर्धा की चिंता बरकरार है. ब्रोकरेज ने कहा, FY23/24 के लिए EPS अनुमान 3-4% है. 26 जुलाई 2022 को कंपनी का शेयर 3109 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे निवेशकों को करीब 23 फीसदी का अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
Morgan Stanley- Underweight
ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley ने Asian Paints पर अंडरवेट रेटिंग दी है. पहली तिमाही के नतीजों से पॉजिटिव सरप्राइज मिला है. नियर टर्म में टॉप-लाइन ग्रोथ पर ज्यादा फोकस है. महंगाई की चिंता बनी हुई है. इंडस्ट्री डायनेमिक्स में बदलाव और लोअर मार्जिन के चलते रेटिंग घटाई है. ब्रोकिंग फर्म ने एशियन पेंट्स के शेयर का टारगेट 2660 रुपए से बढ़ाकर 2647 रुपए किया.
इसके अलावा, JP Morgan ने एशियन पेंट्स पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और प्रति शेयर टारगेट 2530 रुपए का दिया है. वहीं Jefferies ने भी पेंट कंपनी पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 2530 रुपए का किया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:57 PM IST