Ashish Kacholia ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में घटाई हिस्सेदारी, 1 साल में 130% रिटर्न के बावजूद बेचे 96 हजार शेयर
Ashish Kacholia portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में से एक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने जून 2022 तिमाही के दौरान मल्टीबैगर स्टॉक विष्णु केमिकल्स लिमिटेड (Vishnu Chemicals Ltd) में हिस्सेदारी घटाई है.
आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर शामिल हैं.
आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर शामिल हैं.
Ashish Kacholia portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में से एक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने जून 2022 तिमाही के दौरान मल्टीबैगर स्टॉक विष्णु केमिकल्स लिमिटेड (Vishnu Chemicals Ltd) में हिस्सेदारी घटाई है. कचोलिया ने करीब 0.81 फीसदी होल्डिंग इस केमिकल स्टॉक में कम की है. विष्णु केमिकल्स के शेयर ने बीते एक साल में 130 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है. आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर शामिल हैं और उनकी नेटवर्थ 1,536.3 करोड़ रुपये से ज्यादा है. स्टॉक मार्केट ट्रेडर कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.
Vishnu Chemicals में बेचे 96 हजार शेयर
आशीष कचोलिया ने जून 2022 तिमाही में Vishnu Chemicals में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. BSE पर उपलब्ध कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, अप्रैल-जून 2022 के दौरान विष्णु केमिकल में कचोलिया की होल्डिंग घटकर 3.38 फीसदी (4,03,522 इक्विटी शेयर) रह गई. जो मार्च 2022 तिमाही में 4.19 फीसदी (5,00,000 इक्विटी शेयर) थी. इस तरह, उन्होंने करीब 96,748 इक्विटी शेयर (0.81 फीसदी स्टेक) जून तिमाही में बेचे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Vishnu Chemicals: 1 साल में 130% रिटर्न
विष्णु केमिकल्स में बीते एक साल के दौरान 130 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. इस अवधि में स्टॉक 630 रुपये (8 जुलाई 2021) से बढ़कर 1,453 रुपये प्रति शेयर (7 जुलाई 2022) के भाव पर पहुंच चुका है. इस साल अब तक शेयर में करीब 76 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है.
कैसा है Ashish kacholia portfolio?
आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक शामिल हैं. इनके पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की नजर रहती है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, 30 जून 2022 तक की फाइलिंग के मुताबिक, आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में 34 कंपनियों के शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 1,536.3 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
04:02 PM IST