Ashish Kacholia का इन 2 स्टॉक्स पर भरोसा मजबूत, खरीदी नई हिस्सेदारी; 1 साल में मिला 293% तक रिटर्न
Ashish Kacholia Portfolio: कचोलिया ने जून 2022 तिमाही में यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स (United Drilling Tools) में हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.81 फीसदी और जेनेसिस इंटरनेशनल कॉरपोरेशन (Genesys International Corp Ltd) में बढ़ाकर 1.97 फीसदी कर ली है.
Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में से एक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने अप्रैल-जून 2022 तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल दो स्टॉक्स में हिस्सेदारी बढ़ाई है. कचोलिया ने यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स (United Drilling Tools) में हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.81 फीसदी और जेनेसिस इंटरनेशनल कॉरपोरेशन (Genesys International Corp Ltd) में बढ़ाकर 1.97 फीसदी कर ली है. इन दोनों कंपनियों के शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो यूनाइटेड ड्रिलिंग का एक साल का रिटर्न करीब 4 फीसदी जबकि जेनेसिस इंटरनेशनल का 293 फीसदी रहा है. आशीष कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.
United Drilling Tools में खरीदे 36,812 शेयर
BSE पर उपलब्ध कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आशीष कचोलिया ने जून 2022 तिमाही के दौरान United Drilling Tools में हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.81 फीसदी (5,70,817 इक्विटी शेयर) कर ली है. जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में कचोलिया की कंपनी में 2.63% (5,34,005 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी थी. इस तरह, उन्होंने जून तिमाही के दौरान 36,812 नए शेयर खरीदे हैं. यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स में पिछले एक साल में 1 अगस्त 2022 तक करीब 4 फीसदी रिटर्न रहा है. वहीं, इस साल साल अब तक 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट स्टॉक में है.
Genesys International में बढ़ाया स्टेक
BSE पर उपलब्ध कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आशीष कचोलिया ने जून 2022 तिमाही के दौरान Genesys International Corp में हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.97 फीसदी (6,18,734 इक्विटी शेयर) कर ली है. जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में कचोलिया की कंपनी में 1.95% (6,10,877 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी थी. इस तरह उन्होंने जून तिमाही के दौरान 7857 नए शेयर खरीदे हैं. जेनेसिस इंटरनेशनल में पिछले एक साल में 1 अगस्त 2022 तक करीब 293 फीसदी का रिटर्न रहा है. वहीं, इस साल साल अब तक 120 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में 38 शेयर
TRENDING NOW
30 जून 2022 तक की कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग्स के मुताबिक, दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 38 शेयर हैं. इनमें हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक शामिल हैं. इनके पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की नजर रहती है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, कचोलिया पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 1,536.3 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:04 PM IST