आशीष चौहान को मिलेगी NSE की कमान, SEBI ने बतौर NSE के MD & CEO नियुक्ति को दी मंजूरी
विक्रम लिमये का NSE के साथ 5 साल का कार्यकाल 16 जुलाई को खत्म हुआ. जिसके बाद दोबारा कार्यकाल की डिमांड नहीं की गई. आशीष चौहान को अब NSE की कमान दी जाएगी.
सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया SEBI ने आशीष कुमार चौहान को NATIONAL STOCK EXCHANGE (NSE) आउटगोइंग मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO की पोस्ट पर नियुक्त किया है. बता दें पूर्व सीईओ विक्रम लिमये का कार्यकाल 16 जुलाई को खत्म हुआ. जिसके बाद उनके द्वारा दोबारा कार्यकाल बढ़ाने की मांग नहीं की गई.
आंतरिक कार्यकारी समिति का हुआ गठन
नए MD एवं CEO के कार्यभार संभालने तक, भीतरी मामलों को संभालने के लिए आंतरिक कार्यकारी समिति का गठन किया गया है. समिति में यात्रिक विंग - ग्रुप सीएफओ और हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स, प्रिया सुब्रमण्यम - मुख्य नियामक अधिकारी (Chief Regulatory officer), सोमसुंदरम केएस - मुख्य उद्यम जोखिम और सूचना सुरक्षा अधिकारी (Chief enterprise risk and information security officer) और शिव भसीन - मुख्य प्रौद्योगिकी और संचालन अधिकारी (Chief technology and operations officer) शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:47 PM IST