iPhone 15 लॉन्च के बाद Apple स्टॉक्स में तेज बिकवाली, शेयर 1.5% से ज्यादा टूटा, जानें क्यों
Apple Stocks Decline After iPhone 15 Series Launch: 12 सितंबर के ट्रेडिंग सेशन के दौरान एप्पल के स्टॉक्स (Apple Stocks) में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने Wonderlust इवेंट के तहत iPhone 15 को लॉन्च किया.
iPhone 15 के लॉन्च के बाद Apple Stock में गिरावट
iPhone 15 के लॉन्च के बाद Apple Stock में गिरावट
Apple Stocks Decline After iPhone 15 Series Launch: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने फाइनली ग्लोबल स्तर पर अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने ग्लोबली iPhone 15 Series को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज के तहत 4 स्मार्टफोन को लॉन्च किए हैं. लेकिन एप्पल के इवेंट के बाद कंपनी के स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिला. 12 सितंबर के ट्रेडिंग सेशन के दौरान एप्पल के स्टॉक्स (Apple Stocks) में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने Wonderlust इवेंट के तहत iPhone 15 को लॉन्च किया और इस इवेंट के बाद ही कंपनी के स्टॉक्स में 1.71 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. 12 सितंबर के दिन एप्पल के शेयर 176.30 डॉलर के लेवल पर क्लोज हुआ.
Apple Stocks में क्यों आई गिरावट?
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, चीन की कंपनी Huawei Technologies ने Mate 60 Series स्मार्टफोन के सेकंड-हाल्फ शिपमेंट टारगेट को 20 फीसदी तक बढ़ा दिया है, जिसके बाद एप्पल के शेयरों मे गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि बीते 5 दिनों से एप्पल के शेयर 6 फीसदी तक टूट चुके हैं. एक्सचेंज डाटा के मुताबिक, एप्पल के शेयर YTD 41 फीसदी तक चढ़ चुके हैं.
Apple ने लॉन्च किए ये प्रोडक्ट्स
कंपनी ने कल (मंगलवार) को Wonderlust इवेंट में कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया. इसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. iPhone 15, iPhone 15 Plus में यूजर्स को नया 48MP का मेन कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इसमें A16 Bionic चिपसेट दिया है, जो पिछले साल के प्रो वेरिएंट में मिलता था.
TRENDING NOW
सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
गिरावट वाले बाजार में रॉकेट बना ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 12 महीने में ₹2520 तक जाएगा भाव
इसके अलावा कंपनी ने Apple Watch SE, Apple Watch 9 और Apple Watch Ultra 2 को भी लॉन्च कर दिया है. कीमत की बात करें तो Apple Watch SE की कीमत करीब 30000 रुपए और Apple Watch 9 की कीमत 41900 रुपए और Apple Watch Ultra 2 की कीमत Apple Watch Ultra 2 की कीमत करीब 90 हजार रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:13 AM IST