इंट्रा डे ट्रेडिंग में आज ये 20 शेयर हो सकते हैं खास, जानें निवेशकों को क्या करना चाहिए
Stock market: डॉ. रेड्डीज का स्ट्रक्चर मजबूत है. फार्मा कंपनियां चल रही हैं. इसका बेनिफिट देखने को मिलेगा. इसके लिए भी खरीदारी की सलाह है. अदानी पावर, एनएमडीसी, भारती इन्फ्राटेल, एशियन पेंट्स के लिए भी खरीदारी की सलाह है.
आईबी हाउसिंग फाइनेंस और हैवल्स इंडिया के लिए बिकवाली की राय है. (रॉयटर्स)
आईबी हाउसिंग फाइनेंस और हैवल्स इंडिया के लिए बिकवाली की राय है. (रॉयटर्स)
आज शेयर बाजार में कुछ ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों पर असर डाल सकते हैं. इंट्रा डे ट्रेडिंग में आज करीब 20 शेयरों पर निवेशकों को फोकस करना चाहिए. अपोलो हॉस्पिटल में आप खरीदारी कर सकते हैं.1385 का टार्गेट है और 1355 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. एसबीआई, एमजीएल पावर ग्रिड वेदांता जैसे शेयरों के लिए भी निवेशकों को खरीदारी की सलाह है. एसबीआई के लिए 350 का टार्गेट होगा और स्टॉप लॉस 338 का रख सकते हैं.
इसके अलावा डॉ. रेड्डीज का स्ट्रक्चर मजबूत है. फार्मा कंपनियां चल रही हैं. इसका बेनिफिट देखने को मिलेगा. इसके लिए भी खरीदारी की सलाह है. अदानी पावर, एनएमडीसी, भारती इन्फ्राटेल, एशियन पेंट्स के लिए भी खरीदारी की सलाह है. भारती इन्फ्राटेल धीरे-धीरे चलने वाला शेयर है. आज फिर से चलेगा तो 270 तक पहुंच जाएगा. इसके अलावा पॉलीकैब के लिए भी खरीदारी की सलाह है. इसक तिमाही नंबर अच्छे आए हैं. इसके लिए 605 रुपये का लक्ष्य होगा. स्टॉप लॉस 583 का रख सकते हैं.
#FastMoney | जानिए आज इंट्रा-डे ट्रेडिंग में बाजार की पिच पर धमाल मचाने वाले 20 धमाकेदार कॉल।
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 29, 2019
@AnilSinghviZEE pic.twitter.com/FQaQSDGvtl
इसके अलावा ग्रीव्स कॉटन और हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल को जीएसटी के हाल में आए फैसले का फायदा यहां पर देखने को मिलेगा. आईसीआईसीआई बैंक के नंबर अच्छे हैं. एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिलेगा. 430 का लक्ष्य लेकर यहां खरीदारी करें. उषा मार्टिन के नंबर अच्छे आए हैं. साथ ही इंडिया रेटिंग ने इनकी रेटिंग को भी अपग्रेड किया है. 32 का टार्गेट और 29 का स्टॉप लॉस रख लीजिए.
TRENDING NOW
इनके अलावा, ग्लोबस स्पिरिट्स के लिए भी खरीदारी की सलाह है. लेकिन आईबी हाउसिंग फाइनेंस और हैवल्स इंडिया के लिए बिकवाली की राय है. इरिस लाइफसाइंसेस और सेशासयी पेपर के लिए खरीदारी की सलाह है.
10:21 AM IST