मार्केट गुरु Anil Singhvi की स्ट्रैटेजी, कहा - क्रूड में उछाल चिंताजनक; निवेशकों को दी ये सलाह
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में सोमवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकते हैं. ग्लोबल मार्केट से निगेटिव संकेत मिल रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच जारी तनाव और बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं.
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में सोमवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकते हैं. ग्लोबल मार्केट से निगेटिव संकेत मिल रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच जारी तनाव और बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. इसके अलावा कच्चे तेल में उछाल चिंताजनक है. इसलिए तेजी की पोजीशन हल्की रखने की सलाह है. अनिल सिंघवी ने निफ्टी और बैंक निफ्टी के अहम स्तरों के साथ नतीजों वाले शेयर Dalmia Bharat और D-Mart का भी एनलिसिस किया है.
आज की स्ट्रैटेजी
- इजरायल-हमास के बीच तनाव बढ़ने के संकेत
- कच्चे तेल का उछाल चिंताजनक
- तेजी की पोजीशन हल्की रखें
- निफ्टी 19850 और बैंक निफ्टी 44800 के ऊपर बंद होने पर ही नई तेजी
- निफ्टी 19450-19550, बैंक निफ्टी 43600-43800 मजबूत सपोर्ट
16th October 2023: आज की स्ट्रैटेजी
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) October 16, 2023
📺Zee Business Live : https://t.co/JhGi1q611j
📲WhatsApp - https://t.co/9G8zaSvjoi
#MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty pic.twitter.com/f2rCn3lgpa
आज के लिए अहम संकेत
Global: निगेटिव
FII: न्यूट्रल
DII: न्यूट्रल
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: सतर्क
Trend: पॉजिटिव
निफ्टी के लिए अहम स्तर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nifty 19625-19700 Support zone, Below that 19525-19600 Strong Buy zone
Nifty 19800-19840 Higher zone, Above that 19900-19950 Strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 43950-44125 Support zone, Below that 43600-43800 Strong Buy zone
Bank Nifty 44400-44525 Higher zone, Above that 44575-44700 Strong Sell zone
FII Long Position at 27% Vs 29%
Nifty PCR at 1.14 Vs 1.21
Bank Nifty PCR at 0.81 Vs 0.94
India VIX unchanged at 10.62
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 19625
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44000
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 19850
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44750
नई पोजीशन: निफ्टी
Sell Nifty:
SL 19850 Tgt 19700, 19675, 19635, 19600, 19575, 19550, 19525
Aggressive Traders Buy Nifty in 19550-19650 range:
Strict SL 19475 Tgt 19700, 19725, 19750, 19775, 19800, 19835
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Sell Bank Nifty in 44400-44600 range:
SL 44750 Tgt 44300, 44200, 44125, 44000, 43900, 43850, 43800
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 43800-44000 range:
Strict SL 43600, Tgt 44125, 44200, 44275, 44350, 44400, 44500
11 Stocks in F&O Ban
New In Ban: SAIL
Already In Ban: Delta Corp, Sun TV, BHEL, India Cements, Balrampur Chini, Hind Copper, L&T Finance, PNB, Manappuram Finance, IB Housing
Out Of Ban: Nil
Result Review
Dalmia Bharat
Results below expectations but operational performance & margins much better
Don’t short at lower levels
Futures Support zone 2250-2270, Higher level 2325-2350
Avenue Supermart (D-mart)
Results below expectations
Support near 3830, Higher level 4050
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:46 AM IST