Anil Singhvi Strategy: आज एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स की लिस्टिंग, मार्केट गुरु से जानिए साल के आखिरी दिन कमाई की स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Strategy: आज साल का आखिरी कारोबारी सत्र है. मार्केट गुरु से जानिए कि निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट कहां है. मार्केट गुरु से जानिए की Elin Electronics IPO की लिस्टिंग के बाद निवेशक क्या करें.
Anil Singhvi Strategy: आज साल का आखिरी कारोबारी सत्र है. टेक स्टॉक्स में खरीदारी की मदद से अमेरिकी बाजार में मजबूती दर्ज की गई और डाओ जोन्स में 345 अंकों की तेजी रही. SGX Nifty घरेलू बाजार में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. आज Elin Electronics की लिस्टिंग होने वाली है. तेल, तिलहन पर स्टॉक लिमिट खत्म कर दी गई है. साल के आखिरी दिन कमाई की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी.
बाजार का ओवरऑल हाल
ग्लोबल- पॉजिटिव
FII- निगेटिव
DII- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन- न्यूट्रल
सेंटिमेंट- पॉजिटिव
ट्रेंड- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन अपडेट्स
IB Housing Finance, Balrampur Chini बैन से बाहर निकाला गया.
बैन में किसी को शामिल नहीं किया गया.
पहले से कोई बैन में नहीं है.
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2022
#Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/RW67lzgbCv pic.twitter.com/gGWHFDPqRW
Elin Electronics Listing प्रीव्यू
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि यह 247 रुपए के इश्यू प्राइस के करीब लिस्ट हो सकती है.
शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स 235 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें.
लंबी अवधि के निवेशक होल्ड करें.
निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट
Nifty support zone 18075-18125, Below that 17975-18025 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18250-18300, Above that 18350-18425 Profit Booking zone
Bank Nifty support zone 42925-43025, Below that 42700-42850 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 43500-43650, Above that 43700-43850 Profit Booking zone
Nifty support levels 18175, 18150, 18125, 18075, 18025, 17975
Nifty higher levels 18250, 18275, 18300, 18350, 18400, 18425
Bank Nifty support levels 43125, 43025, 42925, 42850, 42700, 42625
Bank Nifty higher levels 43375, 43500, 43600, 43650, 43700, 43775, 43850, 43950
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
Nifty Intraday n Closing SL 17975
Bank Nifty Intraday n Closing SL 42800
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
Nifty Intraday n Closing SL 18300
Bank Nifty Intraday n Closing SL 43500
नई पोजिशन के लिए
Buy Nifty:
SL 18100 Tgt 18250, 18275, 18300, 18350, 18400
Sell Nifty in 18350-18425 range:
SL 18500 Tgt 18300, 18275, 18250, 18200, 18150, 18125
नई पोजिशन के लिए
Buy BankNifty:
SL 42850 Tgt 43375, 43500, 43600, 43650, 43700, 43775, 43850
Sell Bank Nifty in 43650-43850 range:
SL 44050 Tgt 43500, 43425, 43375, 43300, 43250, 43125, 43025
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:06 AM IST