Anil Singhvi Strategy: मंदी का डर हावी, कहां है निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट? जानिए कमाई की स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Strategy: मंदी का डर हावी हो रहा है जिसके कारण डाओ जोन्स 764 अंक लुढ़का. IRCTC OFS आज रीटेल के लिए खुलेगा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से जानिए कि आज बाजार के लिए कहां सपोर्ट है और कमाई की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए.
Anil Singhvi Strategy: ग्लोबल मार्केट में भारी बिकवाली है. मंदी का डर हावी हो रहा है जिसके कारण डाओ जोन्स 764 अंक लुढ़का. SGX Nifty भी गिरावट की तरफ इशारा कर रहा है. आज सेंसेक्स में टाटा मोटर्स की एंट्री होगी और यह डॉ रेड्डी को बाहर का रास्ता दिखाएगा. IRCTC OFS आज रीटेल के लिए खुलेगा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से जानिए कि आज बाजार के लिए कहां सपोर्ट है और कमाई की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए.
बाजार का ओवरऑल हाल
ग्लोबल- निगेटिव
FII- निगेटिव
DII- न्यूट्रल
फ्यूचर एंड ऑप्शन- न्यूट्रल
सेंटिमेंट- न्यूट्रल
ट्रेंड- पॉजिटिव
🎬📊#IndianStockMarket : बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर...#Recession #IRCTC #SGXNifty #Tatamotors
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 16, 2022
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/bIV8uM4fbu pic.twitter.com/x50S2PKMpg
फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन अपडेट्स
IRCTC, PNB को बैन में डाला गया है.
GNFC, BHEL, Delta Corp, IB HSG FIN पहले से बैन में.
बैन से किसी को बाहर नहीं निकाला गया है.
निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कहां है सपोर्ट?
TRENDING NOW
Nifty support zone 18300-18350, Below that 18200-18250 Strong Support zone
Nifty higher zone 18500-18550, Above that 18575-18650 Strong Sell zone
Bank Nifty support zone 43300-43375, Below that 42950-43100 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 43650-43775, Above that 43950-44050 Strong Sell zone
Nifty support levels 18350, 18300, 18275, 18250, 18200
Nifty higher levels 18450, 18500, 18525, 18550, 18575, 18600
Bank Nifty support levels 43375, 43300, 43225, 43100, 43025, 42950
Bank Nifty higher levels 43600, 43650, 43700, 43775, 43850, 43950, 44050
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
Nifty Intraday n Closing SL 18325
Bank Nifty Intraday sl 43300 n Closing SL 43000
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
Nifty Intraday n Closing SL 18650
Bank Nifty Intraday sl 43800 n Closing SL 44050
नई पोजिशन के लिए
Buy Nifty in 18200-18300 range:
SL 18100 Tgt 18350, 18400, 18450, 18500
Sell Nifty in 18500-18600 range:
SL 18700 Tgt 18450, 18400, 18350, 18300, 18275, 18250
नई पोजिशन के लिए
Buy Bank Nifty in 42950-43100 range:
SL 42800 Tgt 43225, 43300, 43375, 43500
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 43300-43375 range:
Strict SL 43100 Tgt 43500, 43600, 43650, 43700, 43775, 43850, 43950
Sell Bank Nifty in 43775-43950 range:
SL 44150 Tgt 43700, 43650, 43600, 43500, 43375
Zee Business लाइव टीवी
09:07 AM IST