Anil Singhvi Strategy: महंगाई की चिंता बढ़ने से बाजार पर बढ़ा दबाव, जानिए आज कहां है निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट
Anil Singhvi Strategy: महंगाई की चिंता बढ़ गई है, जिसके कारण इंटरेस्ट रेट को लेकर फेडरल रिजर्व पर दबाव बढ़ गया है. बाजार पर इसका नकारात्मक असर दिख रहा है. ग्लोबल ट्रेंड निगेटिव है. अनिल सिंघवी से जानिए आज के लिए कमाई वाली स्ट्रैटेजी क्या है.
Anil Singhvi Strategy: महंगाई की चिंता बढ़ने के बीच अमेरिकी बाजार में गिरावट है. ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं. मांग में आई कमी के कारण इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल का भाव एक हफ्ते में 12 फीसदी फिसला. वर्तमान में यह 77 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है. आज नवंबर महीने के लिए खुदरा महंगाई के आंकड़े आएंगे. अक्टूबर महीने के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े आएंगे. आज एक आईपीओ की लिस्टिंग है और दो आईपीओ निवेशकों के लिए खुल रहा है.
बाजार का ओवरऑल हाल
ग्लोबल- निगेटिव
FII- निगेटिव
DII- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन- न्यूट्रल
सेंटिमेंट- न्यूट्रल
ट्रेंड- पॉजिटिव
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी #Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 12, 2022
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/gglDjl9xZ4 pic.twitter.com/3kL4g3HpMC
फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन अपडेट्स
BHEL, PNB, Delta Corp को बैन लिस्ट में शामिल किया गया है.
IB Housing Finance को बैन लिस्ट में बाहर निकाला गया है.
GNFC पहले से बैन लिस्ट में है.
Uniparts India Listing आज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जी बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सिंघवी ने कहा कि यूनिपार्ट्स इंडिया का आईपीओ 605-620 के दायरे में लिस्ट हो सकता है. 577 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कहां है सपोर्ट और कब करें बिकवाली?
Nifty support zone 18400-18450, Below that 18300-18350 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18550-18575, Above that 18600-18665 Profit booking zone
Bank Nifty support zone 43375-43500, Below that 43225-43300 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 43700-43850, Above that 43875-43950 Profit booking zone
Nifty support levels 18450, 18400, 18350, 18300
Nifty higher levels 18525, 18550, 18575, 18600, 18650
Bank Nifty support levels 43500, 43375, 43325, 43275, 43225, 43100
Bank Nifty higher levels 43650, 43700, 43775, 43850, 43875, 43950
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
Nifty Intraday SL 18400 n Closing SL 18450
Bank Nifty Intraday n Closing SL 43300
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
Nifty Intraday n Closing SL 18700
Bank Nifty Intraday SL 43850 n Closing SL 43650
नई पोजिशन के लिए
Buy Nifty in 18350-18425 range:
SL 18300 Tgt 18450, 18500, 18525, 18550, 18575, 18600, 18650
Sell Nifty in 18600-18665 range:
SL 18725 Tgt 18575, 18550, 18525, 18500, 18450, 18400
नई पोजिशन के लिए
Buy Bank Nifty in 43300-43375 range:
SL 43100 Tgt 43500, 43600, 43650, 43700
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 43300 Tgt 43650, 43700, 43775, 43850, 43950
Sell Bank Nifty in 43850-43950 range:
SL 44050 Tgt 43650, 43600, 43525, 43400, 43325
Zee Business लाइव टीवी
09:09 AM IST