बाजार में कल कहां लगाएं पैसा, कोरोना वायरस का कितना रहेगा खतरा, जानें अनिल सिंगवी की राय
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बंबई शेयर बाजार (Share Market) के सेंसेक्स (Sensex) ने बृहस्पतिवार को अपना ज्यादातर शुरुआती लाभ गंवा दिया और यह 61 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ.
कोरोना वायरस (coronavirus) के असर से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था लगातार नीचे गिर रही है.
कोरोना वायरस (coronavirus) के असर से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था लगातार नीचे गिर रही है.
कोरोना वायरस (coronavirus) के असर से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था लगातार नीचे गिर रही है. इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बंबई शेयर बाजार (Share Market) के सेंसेक्स (Sensex) ने बृहस्पतिवार को अपना ज्यादातर शुरुआती लाभ गंवा दिया और यह 61 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ.
बाजार पर स्ट्रैटेजी
- बाजार में कोरोना का डर कम हो रहा है
- कोरोना की समस्या खत्म नहीं हुई है
- तीसरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव दिखा
- निफ्टी दिन के निचले स्तरों के करीब बंद हुआ
- बाजार में भरोसे की कमी
- खबरों के लिहाज से सावधानी रखें
कल के लिए स्ट्रैटेजी
- हफ्ते की सीरीज का पहला दिन
- अमेरिका के बाजारों की चाल पर नजर रहेगी
- ऊपरी स्तरों पर दबाव दिखेगा
- निफ्टी के लिए 11350-11400 का स्तर
- निफ्टी के लिए 11150-11200 सपोर्ट
- ग्लोबल मार्केट और कोरोना पर नजर रखनी चाहिए
TRENDING NOW
SBI-यस बैंक डील पक्की!
- SBI, LIC मिलकर यस बैंक में हिस्सा खरीदेंगे: सूत्र
- SBI और LIC मिलकर 49% हिस्सा खरीदेंगे: सूत्र
- ~2/शेयर के भाव पर बोली लगाएंगी LIC,SBI: सूत्र
- यस बैंक का मैनेजमेंट भी बदला जा सकता है: सूत्र
- MD&CEO SBI से और चेयरमैन LIC से संभव: सूत्र
- यस बैंक को पूंजी संकट से उबारने की कोशिश: सूत्र
जेपी मॉर्गन ने घटाया लक्ष्य
- डिपॉजिटर्स, बॉन्ड होल्डर्स के पैसे न डूबें इसलिए पहल
- खबर के बाद जेपी मॉर्गन ने यस बैंक का टार्गेट घटाया
- यस बैंक शेयर का टार्गेट ~55 से घटाकर ~1 किया
- खबरों के बाद यस बैंक का शेयर 26% भागा था
कोरोना से कैसे निपटेगी इंडस्ट्री
- भारतीय कंपनियों ने सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द किए.
- कंपनियों ने कर्मचारियों की यात्रा पर रोक लगाई.
- कर्मचारियों को घर से ही काम करने का विकल्प.
- डिजिटल कॉन्फ्रेंसिंग का उपयोग किया जा रहा है.
Paytm
गुरुग्राम का एक कर्मचारी वायरस से संक्रमित.
गुरुग्राम और नोएडा के ऑफिस 2 दिनों के लिए बंद.
सभी कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश.
TCS
- कर्मचारियों को घर से काम करने का विकल्प.
- इटली समेत चुनिंदा देशों में दी सुविधा.
- कोरोना के ज्यादा मामलों वाले देशों की यात्रा टाली.
विप्रो
- चीन, हांगकांग, मकाउ की गैर-जरूरी यात्रा रद्द.
- सिंगापुर, साउथ कोरिया, जापान, इटली की यात्रा पर रोक.
- चीन के कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश.
HCL टेक
चीन के कर्मचारियों को घर से काम करने का विकल्प
शाओमी
- मार्च में सभी फोन लॉन्च इवेंट रद्द.
- 12 मार्च को भारत में Redmi Note 9 का लॉन्च रद्द.
Realme
आज होने वाला Realme 6 लॉन्च इवेंट रद्द किया.
इंटेल इंडिया
- बंगलुरु में सभी कर्मचारियों को एडवायजरी जारी.
- यात्रा पर पाबंदी, चुनिंदा लोगों को घर पर रहने की एडवायजरी.
- बंगलुरु में आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग करेंगे.
ट्विटर
कर्मचारियों को घर से काम करने का विकल्प.
फेसबुक
दुनियाभर में किसी भी ऑफिस में सोशल विजिट नहीं.
जॉब्स के लिए इंटरव्यू केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए.
अमेजॉन
जॉब्स के लिए इंटरव्यू केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए.
अमेजॉन वेब सर्विसेज ने इंडिया समिट को रद्द किया.
7-9 अप्रैल के बीच होने वाली थी इंडिया समिट.
फार्मा में तेजी के ट्रिगर्स
- US में घरेलू कंपनियों की दवा में कमी का पहला मामला.
- अन्य घरेलू फार्मा कंपनियों के लिए सप्लाई का अच्छा मौका.
- 2 दिन पहले सन फार्मा की हाइपरटेंशन की दवा में कमी की खबरें थी.
फार्मा में तेजी के ट्रिगर्स
- भारत सरकार ने 13 APIs के एक्सपोर्ट पर पाबंदी लगाई.
- घरेलू कंपनियों के कच्चे माल की कमी नहीं होगी.
- कच्चे माल की कमी से ग्लोबल बाजारों में कीमतें बढ़ सकती हैं.
फार्मा में तेजी के ट्रिगर्स
- Sandoz ने प्राइसिंग मामले में सेटलमेंट किया.
- सेटलमेंट के चलते जुर्माने से कम रकम चुकाई.
- अन्य कंपनियां भी सेटलमेंट कर सकती हैं.
- सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, अरविंदो, ल्यूपिन जैसी कंपनियां शामिल.
सन फार्मा पर ब्रोकर्स की राय
- इन्वेस्टेक: बिकवाली से खरीदारी की सलाह, लक्ष्य 480.
- JM फाइनेंशियल्स: 24 करोड़ डॉलर से ज्यादा के जुर्माने की संभावना कम.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बायोकॉन: तेजी के ट्रिगर्स
- मलेशिया यूनिट में कोई गंभीर आपत्ति नहीं.
ग्रैन्यूल्स इंडिया/ कैडिला हेल्थ
USFDA से दवा को मंजूरी मिलने के चलते तेजी.
09:08 PM IST