अनिल सिंघवी ने कहा- सोमवार को ये 3 फैक्टर्स हावी रहेंगे, एक्सपर्ट ने आपकी कमाई लिए चुना BSE
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि सोमवार को 3 फैक्टर्स बाजार पर हावी रहेंगे. वीकेंड में ईरान ने इजरायल पर ड्रोन अटैक भी कर दिया है. बाजार का सेंटिमेंट इस समय कमजोर हो गया है. निवेशकों को अलर्ट रहने की जरूरत है.
इस हफ्ते शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया. निफ्टी अपने उच्चतम स्तर से 256 अंक फिसलकर 22519 और सेंसेक्स 74245 अंकों पर बंद हुआ. ईरान-इजरायल युद्ध के कारण हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सोना-चांदी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. कुल मिलाकर ग्लोबल मार्केट के संकेत कमजोर हैं. वीकेंड में ईरान ने ड्रोन अटैक भी कर दिया, जिसका निगेटिव असर सोमवार को बाजार पर देखने को मिलेगा. आइए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं कि आगे क्या मूवमेंट रहेगा.
सोमवार को ये 3 फैक्टर्स हावी रहेंगे
अनिल सिंघवी ने कह कि सोमवार को बाजार पर 3 फैक्टर्स हावी रहेंगे. शुक्रवार को डाओ जोन्स 1.25 फीसदी फिसला था. 5 दिनों से लगातार डाओ जोन्स गिरावट के साथ बंद हो रहा है. वीकेंड में ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है. इससे जियो पॉलिटिकल क्राइसिस और बढ़ गई है. FII ने शुक्रवार को कैश मार्केट में 8027 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी, जबकि DII ने 6341 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी. अगले हफ्ते FII, DII क्या रुख अपनाते हैं उसका बाजार पर बड़ा असर होगा. रिजल्ट सीजन की भी शुरुआत हो चुकी है, जिसका असर देखने को मिलेगा.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान? जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @rainaswati @shivangisarda https://t.co/RLlcGhBG2u
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 12, 2024
Nifty और बैंक निफ्टी का टारगेट
अगर बाजार में गिरावट आती है तो 22425-22500 के रेंज में निफ्टी के लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट है. यह स्तर टूटने पर और गिरावट आएगी. तेजी की स्थिति में 22650-22750 की रेंज में रुकावट है. बैंक निफ्टी की बात करें तो 48075-48250 की रेंज में मजबूत सपोर्ट है और तेजी की स्थिति में 48875-48975 की रेंज में रुकावट रहेगी.
BSE Share Price Target
TRENDING NOW
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी शारदा ने पोजिशनल निवेशकों के लिए BSE को चुना है. यह शेयर 2830 रुपए के स्तर पर है. 3000 रुपए का टारगेट और 2740 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक महीने में इस स्टॉक ने 32 फीसदी का रिटर्न दिया है. अप्रैल महीने की बात करें तो 1 अप्रैल को यह 2530 रुपए के स्तर पर था. मार्च के करेक्शन में यह 1941 रुपए तक फिसला था.
04:58 PM IST