बाजार में मुनाफावसूली के बीच क्या होगी कमाई की स्ट्रैटेजी, Nifty-Bank Nifty पर जानें अनिल सिंघवी की राय
Anil Singhvi Strategy: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को मुनाफावसूली के बीच कमाई वाली रणनीति बनाने का वक्त है. आइए जानें कि आज के बाजार में आपको क्या स्ट्रैटेजी लेकर चलनी है और निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या लेवल रहेगा.
Anil Singhvi Strategy: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को मुनाफावसूली के बीच कमाई वाली रणनीति बनाने का वक्त है. बाजार में कल बैंक निफ्टी ने शॉर्ट कवरिंग के दम पर लाइफ हाई बनाया था, लेकिन मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज फ्रेश खरीदारी आना बेहद जरूरी है. उन्होंने एक दिन में 23,000 करोड़ की Block Deals को भी लेकर कहा कि इससे बाजार की स्पीड कम हो सकती है. आइए जानें कि आज के बाजार में आपको क्या स्ट्रैटेजी लेकर चलनी है और निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या लेवल रहेगा.
बड़ी ब्लॉक डील से कितना असर?
- एक दिन में सबसे ज्यादा `23,000 Cr की ब्लॉक डील्स
- बड़ी ब्लॉक डील से बाजार में लिक्विडिटी कम होने का डर
- ब्लॉक डील के साथ ही QIP और IPO बढ़ने की संभावना
- बाजार की तेजी की स्पीड कर सकते हैं कम
बैंक निफ्टी में आगे क्या?
- कल बैंक निफ्टी को मिला शॉर्ट कवरिंग का सहारा
- आज फ्रेश खरीदारी आना बेहद जरूरी
- अच्छी तेजी के बाद थोड़ा कंसोलिडेशन जरूरी
- 50450-50775 अब बैंक निफ्टी के लिए बेहद मजबूत सपोर्ट जोन
- बैंक निफ्टी को 52000 को पार करने में लग सकता है थोड़ा समय
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
EDITOR’s TAKE:
- बैंक निफ्टी ने शॉर्ट कवरिंग के दम पर बनाया लाइफ हाई
- कल नया हाई बनने के बाद आई तेज मुनाफावसूली
- लंबे समय बाद कल दिखा भारी उतार-चढ़ाव
- एकतरफा तेजी के बाद बाजार में थोड़ा रुकने के संकेत
आज के लिए अहम संकेत
Global: Neutral
FII: Neutral
DII: Neutral
F&O: Neutral
Sentiment: Positive
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 23325-23425 support zone, Below that 23200-23300 strong Buy zone
Nifty 23550-23650 higher zone, Above 23700 in Blue Sky zone. Next Big targets are 23800 & 24000
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 51000-51150 support zone, Below that 50575-50775 strong Buy zone
Bank Nifty 51800-51950 higher zone, Above 52050 in Blue Sky zone
FIIs Long position at 54% Vs 49%
Nifty PCR at 1.10 Vs 1.26
Bank Nifty PCR at 1.40 Vs 1.22
INDIA VIX up by 6% at 13.71
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday SL 23400 n Closing SL 23250
Bank Nifty Intraday n Closing SL 51000
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday SL 23700 n Closing SL 23575
Bank Nifty Intraday SL 52050 n Closing SL 51500
नई पोजीशन: निफ्टी
Best range to Buy Nifty is 23325-23425:
SL 23200 Tgt 23465, 23500, 23550, 23575, 23650
Aggressive Traders Sell Nifty in 23550-23650 range:
Strict SL 23700 Tgt 23500, 23465, 23440, 23415, 23350, 23325
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Best range to Buy Bank Nifty is 50575-50775:
SL 50400 Tgt 50950, 51125, 51375, 51475
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 51000-51150 range:
Strict SL 50900 Tgt 51375, 51475, 51650, 51800, 51950
Sell Bank Nifty in 51800-51950 range:
SL 52050 Tgt 51525, 51425, 51150, 51025, 50800, 50675
8 Stocks in F&O Ban:
New In Ban: Indus Tower, Chambal Fertiliser, HAL
Out Of Ban: Sun TV, GNFC
Already In Ban: Piramal Ent, Balrampur Chini, Hind Copper, India Cements, SAIL
08:49 AM IST