Anil Singhvi Market Strategy: Buy On Dips की स्ट्रैटेजी रखें ट्रेडर्स, वीकली एक्सपायरी पर ये होगी स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Market Strategy: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी में भी हल्की बढ़त थी. अमेरिकी बाजारों में तेजी के बाद सेंटीमेंट भी पॉजिटिव बना हुआ है.
)
Anil Singhvi Market Strategy: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (6 फरवरी) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी में भी हल्की बढ़त थी. अमेरिकी बाजारों में तेजी के बाद सेंटीमेंट भी पॉजिटिव बना हुआ है. 150 अंकों की कमजोरी के मुकाबले डाओ 300 प्वॉइंट बढ़ा था. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इससे हमारा सेंटिमेंट मजबूत रखने में मिलेगा. जब तक निफ्टी 23300, बैंक निफ्टी 49300 के नीचे बंद ना हो तब तक Buy On Dips की रणनीति रखें. पहले सपोर्ट लेवल पर ही खरीदें. ऊपर रुकावट के लेवल पर मुनाफावसूली भी करें. निफ्टी 23800, बैंक निफ्टी 50500 के ऊपर बंद होने पर तेजी बढ़ेगी. मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी के ज्यादा और बेहतर मौके मिलेंगे.
आज के लिए अहम संकेत
Global: Positive
FII: Negatives
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Positive
Trend: Neutral
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 23525-23635 support zone, Below that 23425-23500 strong Buy zone
TRENDING NOW
Nifty 23800-23870 higher zone, Above that 23925-24000 strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 50000-50200 support zone, Below that 49575-49750 strong Buy zone
Bank Nifty 50600-50750 higher zone, Above that 50850-51000 strong Sell zone
FIIs Long position at 18% Vs 17%
Nifty PCR at 0.97 vs 1.16
Bank Nifty PCR at 0.92 vs 0.91
INDIA VIX down by 0.5% at 14.08
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday SL 23600 n Closing SL 23500
Bank Nifty Intraday SL 50100 n Closing SL 49575
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday SL 23875 n Closing SL 23800
Bank Nifty Intraday SL 50600 n Closing SL 50500
नई पोजीशन: निफ्टी
Aggressive Traders Buy Nifty:
Strict SL 23600 Tgt 23750, 23800, 23850, 23870, 23925, 23975
Aggressive Traders Sell Nifty near 23850 & 23975 levels:
Strict SL 24100 Tgt 23800, 23750, 23700, 23675, 23635
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Best range to Buy Bank Nifty is 49575-49750:
SL 49500 Tgt 50000, 50150, 50200, 50350, 50450, 50500
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 50100 Tgt 50500, 50600, 50750, 50850, 50900, 51000
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 50750-51000 range:
Strict SL 51100 Tgt 50600, 50525, 50375, 50200, 50150
No Stocks in F&O Ban
08:59 AM IST