बाजार में बवंडर के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का मंत्र, बताया- कब लेना है, कब लेना है, कब लेना है
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने सटीक राय दी और ज्यादा से ज्यादा निवेशकों का पैसा डूबने से बचाने की कोशिश की. अनिल सिंघवी ने 20 फरवरी 2020 को ही निवेशकों को अलर्ट कर दिया था.
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने सटीक राय दी.
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने सटीक राय दी.
शेयर मार्केट में पिछले दो महीने में बड़ा करेक्शन देखने को मिला है. ग्लोबल मार्केट्स से लेकर भारतीय शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आई. ऐसे समय में ट्रेडर्स से लेकर निवेशक तक सिर्फ इस बात से घबराए कि मार्केट में इस वक्त बने रहना चाहिए या फिर बेचकर निकल जाने में समझदारी है. ऐसे में आपके भरोसेमंद ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने सटीक राय दी और ज्यादा से ज्यादा निवेशकों का पैसा डूबने से बचाने की कोशिश की. अनिल सिंघवी ने 20 फरवरी 2020 को ही निवेशकों को अलर्ट कर दिया था.
अनिल सिंघवी ने अपने फेसबुक पोस्ट में जिक्र किया है कि 20 फरवरी 2020 जब निफ्टी 12000 के लेवल के ऊपर ट्रेड रहा था, तब अनिल सिंघवी ने निवेशकों को अलर्ट किया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बड़ा खतरा है. इससे ग्लोबल मार्केट में 15-20 फीसदी का बड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है. अनिल सिंघवी की भविष्यवाणी सही साबित हुई. हालांकि, दुर्भाग्यवश मार्केट में उम्मीद से ज्यादा गिरावट देखने को मिली. उन्होंने लिखा- 'मैं समझता हूं कि दर्शकों और इन्वेस्टर्स के लिए इतनी बड़ी गिरावट की उम्मीद करना, स्वीकार करना और इसे हज़म करना काफी मुश्किल है.
अनिल सिंघवी ने तीन स्टेज में इसे समझाने की कोशिश की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टेज 1:
अनिल सिंघवी ने लिखा- मैंने अपनी CA, CS योग्यता, शेयर बाजार के 25 साल के अनुभव और अपनी साख पर दांव लगाते हुए, मैंने ट्रेडर्स और निवेशकों को बचाने के लिए अभियान शुरू किया था. नहीं लेना है.... नहीं लेना है.... नहीं लेना है.... मतलब अपनी सभी लॉन्ग पोजिशन में से निकलना है और कोई नई खरीदारी नहीं करनी है. यह काफी कामयाब रहा और निवेशकों के दिमाग़ में पक्का बैठ गया. पहला लक्ष्य सफल रहा. निवेशकों ने सफलतापूर्वक बाजार से एग्जिट लिया और नई खरीदारी नहीं करने दी.
स्टेज 2:
अनिल सिंघवी ने लिखा- मार्केट में लगातार बाउंस बैक देखने को मिला. हर बड़ी गिरावट के बाद रिकवरी आई और हर रिकवरी पर लोग मेरी जान के दुश्मन बन गए, कि मैं उन्हें खरीदारी से रोक रहा हूं. याद रखिए, बीयर मार्केट में जब भी शार्प 'V'शेप रिकवरी आती है तो हमेशा गलतफहमी होती है कि बॉटम बन चुका है. हालांकि, इसका अंदाजा लगाना आसान नहीं होता. इसलिए यहां दूसरी चुनौती थी कि निवेशक और ट्रेडर्स इस ट्रैप में न फंसे. इसलिए दूसरा कैंपेन शुरू किया गया. नहीं फंसना है.... नहीं फंसना है.... नहीं फंसना है.... भगवान का शुक्र है यह भी कामयाब रहा.
स्टेज 3:
कब लेना है.... कब लेना है.... कब लेना है....
अनिल सिंघवी ने लिखा- इससे पहले की मैं आपको बताऊं कब लेना है. कुछ चीजें हैं जो कहना चाहता हूं.
1. बाजार की इस बड़ी गिरावट में मेरी पहली प्राथमिकता आपका पैसा बचाना है. पैसा बनाना दूसरा मकसद है.
2. अगर इस दौरान आपने कुछ पैसा बनाया तो पूरी तरह से आपकी कौशल और भाग्य पर निर्भर करता है.
3. मेरी पूरी कोशिश है कि मैं सही वक्त और सही लेवल पर आपको बाजार में एंट्री कराऊं, लेकिन मुझसे यह उम्मीद बिल्कुल नहीं करना कि मैं आपको बॉटम पर एंट्री कराऊंगा.
4. गौर करें, मैं यहां किसी को खरीदने से नहीं रोक रहा हूं. आपकी पसंद है. अगर किसी वक्त पर आपकी राय मुझसे अलग होती है तो अपने विश्वास को फोलो करें. आखिरकार पैसा आपका है, फायदा और नुकसान भी आपका ही है.
5. लेकिन, मेरी समझ में यह कोई मामूली वित्तीय संकट नहीं है. यह स्वास्थ्य के साथ वित्तीय संकट है. इसलिए, पूरी तरह से खरीदारी करने के लिए मेरा विश्वास तभी होगा, जब मुझे लगेगा कि कोरोनवायरस पर नियंत्रण में है या जल्द ही इस पर नियंत्रण पा लिया जाएगा.
6. यह बिल्कुल उम्मीद मत करिए कि आप बाजार के हाई पर बहुत जल्दी पहुंच जाएंगे. याद रखिए घाव जितना गहरा हो, भरने में उतना ही ज़्यादा वक्त लगेगा.
7. कोरोना वायरस के बाद जिंदगी बेहद दर्दनाक होगी और आर्थिक सुधारों में हमारी उम्मीदों से ज्यादा समय लग सकता है.
कब लेना है.... कब लेना है.... कब लेना है....
ट्रेडर्स के लिए राय
अनिल सिंघवी के मुताबि, अभी भी बाजार में बिकवाली हावी है. इसलिए बेहतर है सिर्फ इंट्राडे में ही ट्रेड करें. छोटी मात्रा, छोटे मुनाफे के लिए स्ट्रिक्ट स्टॉप लॉस रखें.
जब तक VIX नीचे नहीं आता है, ओवरनाइट पोजिशन दोनों तरह की स्थिति में अत्यधिक जोखिम वाली है. वहां नजर रखें.
निवेशकों के लिए राय
आपका 70-75% पैसा 7500 के स्तर तक निवेश किया गया था क्योंकि हमने 24 मार्च को 35-40% का सबसे बड़ा हिस्सा निवेश करने का सुझाव दिया था और 27 मार्च को लगभग 3 दिन में 20 फीसदी के रिटर्न के साथ प्रॉफिट बुक करने की सलाह दी थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
मेरा मानना है कि निवेश के लिए आपके पास अभी भी 40-50% कैश मौजूद है. इसमें से आधा 7500-7800 के लेवल पर लगा दें. बाकी पैसे को बचाकर रखें और बाद में तय करेंगे कि कहां डालना है.
आखिर में मैं भी यह जानता हूं और आप भी ये याद रखिए कि मैं हमेशा सही नहीं हो सकता. इसलिए सिर्फ दो बातों की उम्मीद रखता हूं.
भगवान की दया से अभी सही हूं तो दुआओं में याद रखना.
और जब गलत पड़ूं तो माफ कर देना.
10:31 AM IST