अनिल सिंघवी की राय- कमजोर दिल वाले न करें ट्रेड, आप बचेंगे तो बाजार में पैसा बनेगा
बाजार में तेजी आती है और फिर अचानक गिर जाता है. ऐसे में कमाई कैसे करें. कौन से शेयरों में पैसा लगाएं. किस बाजार पर भरोसा करें. ज़ी बिज़नेस की यही कोशिश है कि आपको सही सलाह दे और आपके पैसे को भी डूबने से बचाए.
अनिल सिंघवी के मुताबिक, इस वक्त बाजार को जज करना मुश्किल है.
अनिल सिंघवी के मुताबिक, इस वक्त बाजार को जज करना मुश्किल है.
कोरोना वायरस के अटैक से दुनियाभर के बाजारों में उथल-पुथल है. ट्रेडर्स से लेकर इन्वेस्टर्स तक मार्केट को लेकर कंफ्यूज हैं. बाजार में तेजी आती है और फिर अचानक गिर जाता है. ऐसे में कमाई कैसे करें. कौन से शेयरों में पैसा लगाएं. किस बाजार पर भरोसा करें. ज़ी बिज़नेस की यही कोशिश है कि आपको सही सलाह दे और आपके पैसे को भी डूबने से बचाए. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बाजार के निवेशकों के लिए एक ठोस रणनीति बताई है. अनिल सिंघवी का मानना है कि बाजार में इस वक्त ठहराव की जरूरत है. करेक्शन का दौर है, पैनिक न करे.
बाजार में करेक्शन का दौर
अनिल सिंघवी के मुताबिक, इस वक्त बाजार को जज करना मुश्किल है. लेकिन, इन्वेस्टर्स को ऑप्टिमिस्ट (आशावादी) नहीं होना है. ग्लोबल मार्केट में सुधार देखकर ये न समझें कि सबकुछ ठीक हो गया है. 1300 प्वाइंट डाओ जोंस चढ़ गया है. साथ ही पैसिमिस्ट (निराशावादी) भी मत रहिए कि दुनिया खत्म हो जाएगी. अनिल सिंघवी के मुताबिक, ऐसे 50 वायरस पहले भी आए और चले गए. कई बार बाजार में करेक्शन भी आया. लेकिन, दुनिया खत्म नहीं होगी. न मार्केट खत्म होंगे और न ही प्रॉब्लम खत्म होंगी.
सुनिए क्या है अनिल सिंघवी की सलाह
ग्लोबल मार्केट से सुधार के संकेत, अनिल सिंघवी की राय- बाजार में करेक्शन का दौर, कमजोर दिल वाले न करें ट्रेड और ओवरनाइट पोजीशन भी न रखें#EditorsTake #GlobalMarket #CoronaVirus @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/dOLtZSO3a9
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 3, 2020
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
कमजोर दिल वाले न करें ट्रेड
अनिल सिंघवी के मुताबिक, बाजार को लेकर रियलस्टिक रहिए. बाजार की स्क्रीनिंग कीजिए. इस वक्त बाजार ऊपर आएंगे तो बिकवाली होगी. कमजोर दिल वालों को ट्रेड नहीं करना चाहिए. ओवरनाइट पोजिशन नहीं रखनी चाहिए. छोटी क्वॉन्टिटी में दिन के दौरान बाजार में ट्रेड करें. बाजार में इस समय ट्रेड करने के बजाए सीखने के लिए इस्तेमाल करें. पैसा बचेगा तो आप बचेंगे. आप बचेंगे तो बाजार में पैसा बनेगा. आपका बचना जरूरी है, कमाई के लिए बाकी दिन हैं. 15 दिन निकाल दीजिए तो 350 दिन कमाई के लिए आपके हैं. लेकिन, 15 दिन बाजार में एडवेंचर किया तो 350 दिन खाली रहना पड़ सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
इन्वेस्टर्स को क्या करना चाहिए
अनिल सिंघवी के मुताबिक बाजार में पैनिक नहीं है, सिर्फ करेक्शन का दौर है. बाजार की कमजोरी में ट्रेडर्स के लिए सीखना का मौका है. पैसा बचाना है तो शॉर्ट काट लीजिए. लेकिन, किसी भी खबर आने पर घबराएं नहीं. कोई पैनिक नहीं कर रहे हैं. वास्तविकता यही है. खबर को जानना जरूरी है, समझना जरूरी है. ज़ी बिज़नेस आपको खबर बताएगा. अच्छी खबर आएगी अच्छी बताएंगे, खराब खबर आएगी खराब बताएंगे.
11:01 AM IST