भारत में बढ़ रहा सोने से लगाव, अक्षय तृतीया से पहले 29% बढ़ी Demand: WGC
सोने (Gold) की डिमांड लगातार बढ़ रही है. खासकर अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है.
52 प्रतिशत भारतीयों के पास पहले से किसी न किसी रूप में बहुमूल्य पीली धातु है. (Reuters)
52 प्रतिशत भारतीयों के पास पहले से किसी न किसी रूप में बहुमूल्य पीली धातु है. (Reuters)
सोने (Gold) की डिमांड लगातार बढ़ रही है. खासकर अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है. World Gold Council के आंकड़ों की मानें तो पहले कभी सोना नहीं खरीदने वाले 29 प्रतिशत खुदरा निवेशक (Retail investor) अब बहुमूल्य निवेश करने को तैयार हैं.
WCG के मुताबिक सरकारी ETF बॉन्ड, फिनटेक के विस्तार और जानकारी बढ़ने से अब पहले सोना नहीं खरीदने वाले Retail investor भी इसे खरीदने के लिए तैयार हैं.
WCG की भारत के Retail investor पर रिपोर्ट के मुताबिक 52 प्रतिशत भारतीयों के पास पहले से किसी न किसी रूप में Gold है. 48 प्रतिशत ऐसे निवेशक हैं, जिन्होंने पिछले 12 माह में सोने में निवेश किया है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
भारतीय निवेशकों के 5 शीर्ष निवेश में सोने के आभूषण और सोने के सिक्के भी आते हैं. यह स्थिति पिछले कई साल से कायम है. भारत का सोने का बाजार दुनिया के सबसे बड़े और स्थापित बाजारों में है. परंपरागत रूप से भारतीयों का सोने से हमेशा से लगाव रहा है.
Zee Business Live TV
WCG के MD भारत सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि सरकारी ETF बॉन्ड और निवेशकों की जानकारी बढ़ने से अब Retail investor भी सोने में निवेश करने को तैयार हैं. इससे निश्चित रूप से सोने का कारोबार प्रभावित होगा. अब कंपनियां भी तकनीक के जरिये खुदरा निवेशकों तक सोने की पहुंच बढ़ा रही हैं.
इस सर्वे का नतीजा ग्रामीण और शहरी निवेशक का अंतर है. सर्वे के मुताबिक 76 प्रतिशत शहरी निवेशक पहले सोने में निवेश कर चुके हैं, जबकि 21 प्रतिशत भविष्य में निवेश करने के लिए तैयार हैं. वहीं 37 प्रतिशत ग्रामीण निवेशक भविष्य में सोना खरीदने पर विचार कर सकते हैं. हालांकि, अब तक उन्होंने सोने में निवेश नहीं किया है.
06:21 PM IST