लॉजिस्टिक्स सेक्टर का ये शेयर 1 लाख को बना चुका है 4.84 करोड़ रुपये, आगे भी निवेशकों को कराएगा बंपर कमाई, जानें नया टारगेट
Aegis Logistics Stock Price: शेयर 1 जनवरी 1999 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. स्टॉक मार्केट में डेब्यू करने से लेकर यह 48,425 फीसदी चढ़ चुका है. 1 जनवरी 1999 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 60 पैसे थी. आज इसकी कीमत 291.50 रुपये है.
1 जनवरी 1999 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 60 पैसे थी. (File Photo)
1 जनवरी 1999 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 60 पैसे थी. (File Photo)
Aegis Logistics Stock Price: लॉजिस्टिक्स कंपनी एजिस लॉजेस्टिक लिमिटेड (Aegis Logistics Limited) के शेयर ने निवेशकों को मालामाल किया है. कंपनी के स्टॉक मार्केट में डेब्यू करने से लेकर अबतक 48,425 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. Aegis Logistics का भारत में लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) के एक प्रमुख विक्रेता के रूप में एक महत्वपूर्ण स्थान है. भारत के प्रमुख LPG आयातकों और प्रोसेसर्स में से एक एजिस लॉजिस्टिक्स देश की अग्रणी एकीकृत ऑयल, गैस और केमिकल लॉजिस्टिक कंपनी है. डिस्ट्रीब्यूशनल सेल्स में हाई मार्जिन और निरंतर डिस्ट्रीब्यूशन ग्रोथ के चलते ब्रोकरेज हाउस ने Aegis Logistics में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाया है, जिससे इसमें आगे 62% रिटर्न मिल सकता है.
150% अंतरिम डिविडेंड देगी कंपनी
Aegis Logistics वित्त वर्ष 2022-23 के लिए योग्य शेयरधारकों को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 1.50 रुपये का डिविडेंड देगी. कंपनी 9 सितंबर 2022 या उससे पहले डिविडेंड का भुगतान कर देगी.
Aegis Logistics ने अबतक दिया 48,425% रिटर्न
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Aegis Logistics का शेयर 1 जनवरी 1999 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. स्टॉक मार्केट में डेब्यू करने से लेकर यह 48,425 फीसदी चढ़ चुका है. 1 जनवरी 1999 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 60 पैसे थी जो 29 अगस्त 2022 तक बढ़कर 291.50 रुपये हो गई है. जिन निवेशकों ने 23 वर्ष पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किए होंगे, अगर वो अभी तक शेयर में बने हैं तो उनका 1 लाख आज 4.84 करोड़ रुपये हो गया होगा.
आगे मिल सकता है 62 फीसदी रिटर्न
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने Aegis Logistics के शेयर में Buy रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 425 रुपये से बढ़ाकर 433 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि 2HFY23F में LPG लॉजिस्टिक्स वैल्यूम पीक अप करेगा. बढ़ती ग्लोबल LPG कीमतों से गुजरात में हाई मार्जिन वाली औद्योगिक एलपीजी बिक्री का अवसर प्रदान करेगी. Aegis Logistics का शेयर 26 अगस्त 2022 को 267.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे 62 फीसदी तक रिटर्न शेयर में मिल सकता है.
09:15 PM IST