UltraTech Cement: एक्सपेंशन प्लान से 'सॉडिल' बनेगा शेयर; ब्रोकरेज हुए बुलिश, खरीदारी की क्या हो स्ट्रैटजी
Aditya Birla group stock performance: आदित्य बिड़ला ग्रुप की सीमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के एक्सपेंशन प्लान ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है.
Aditya Birla group cement stock performance: आदित्य बिड़ला ग्रुप की सीमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) ने बड़े पैमाने पर कैपेसिटी एक्सपेंशन का एलान किया है. इस पर कंपनी करीब 12,886 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. इतने बड़े एलान के बाद 3 जून को कंपनी के स्टॉक में दबाव देखा गया और इसमें 6 फीसदी से ज्यादा का करेक्शन देखा गया. स्टॉक ने कारोबारी सत्र के दौरान 52 हफ्ते का नया लो टच किया. हालांकि, कंपनी के एक्सपेंशन प्लान ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है.
UltraTech Cement: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 7640 रुपये रखा है. ब्रोकेरज कका कहना है कि कंपनी ने 12886 करोड़ रुपये के भारी-भरकम कैपेक्स का एलान किया है. कंपनी की कैपेसिटी 22.6 MTPA हो जाएगी. 76 डॉलर प्रति टन सीमेंट पर कैपेसिटी एक्सपेंशन है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने सीमेंट स्टॉक पर 'ओवरवेट' की रेटिंग 8800 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का एक्सपेंशन प्लान हमारी अवधारणा के मुताबिक है. आने वाले डिमांड साइकिल में अल्ट्राटेक सबसे बड़ा प्लेयर होगा.
TRENDING NOW
गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 7070 रुपये का रखा है. वहीं, Citi ने 7600 के टारगेट के साथ खरीदारी की राय रखी है. जबकि, जेफरीज (Jefferies) ने 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है और 7275 का टारगेट रखा है.
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 7,825 रुपये रखा है. वहीं, एडलवाइस ने शेयर पर 'होल्ड' की रेटिंग दी है. टारगेट 5996 रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के एक्सपेंशन प्लान से सेक्टर के सेंटीमेंट को झटका लग सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
UltraTech Cement: 46% उछल सकता है स्टॉक
अल्ट्राटेक सीमेंट पर सबसे ज्यादा बुलिश मॉर्गन स्टैनली है. ब्रोकरेज ने 8800 रुपये का टारगेट रखा है 2 जून को शेयर का भाव 6007 रुपये था. मौजूदा भाव से निवेशकों को आगे करीब 2793 रुपये या करीब 46 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक स्टॉक में 27 फीसदी से ज्यादा का करेक्शन हा चुका है. BSE पर 1 नवंबर 2021 को स्टॉक ने 8,267 रुपये का 52 हफ्ते का हाई और 3 जून 2022 को 5,608 रुपये का आल टाइम लो बनाया है.
12,886 करोड़ रुपये निवेश करेगी कंपनी
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड अपनी पुराने और नए प्रोजेक्ट्स में विस्तार के साथ कुल उत्पादन में सालाना 22.6 टन क्षमता जोड़ने के लिए 12,886 करोड़ रुपये निवेश करेगी. सीमेंट बनाने वाली अल्ट्राटेक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी बोर्ड में एक्सपेंशन प्लान के लिए निवेश योजना को मंजूरी मिल गई है. आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने कहा कि यह निवेश कंपनी के "भविष्य के विकास" को पूरा करेगा. निवेश की रकम डेट और इंटरनल सोर्सेस से जुटाई जाएगी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:21 PM IST