Adani Enterprises के FPO में कैसे बनेगा पैसा, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताई ये स्ट्रैटेजी
Adani Enterprises FPO: अनिल सिंघवी ने अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के निवेशकों के लिए एक सलाह जारी की और बताया है कि इस FPO यानी कि फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर में निवेशकों की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए.
Adani Enterprises FPO: अडानी एंटरप्राइजेज कंपनी के निवेशक हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अहम है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के निवेशकों के लिए एक सलाह जारी की और बताया है कि इस FPO यानी कि फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर में निवेशकों की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए. बता दें कि बुधवार को मार्केट बंद होने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज की ओर से FPO लाकर शेयर जारी करने की खबर सामने आई थी. ये अबतक का सबसे बड़ा FPO बताया जा रहा है. बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज कंपनी के FPO का साइज 20000 करोड़ रुपए है.
Adani Enterprises FPO: कब खुल रहा ऑफर
पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी का FPO 27 जनवरी से खुल रहा है और 31 जनवरी तक इस ऑफर में सब्सक्राइव कर सकते हैं. कंपनी ने अपने FPO का प्राइस बैंड 3112-3276 रुपए प्रति शेयर के बीच तय किया है. इस FPO के जरिए कंपनी 20000 करोड़ रुपए जुटाने वाली है और इस ऑफर के दौरान निवेशकों को 101-5 फीसदी के डिस्काउंट के साथ शेयर मिलेंगे. इस FPO में न्यूनतम 4 इक्विटी शेयर खरीदे जाएंगे और उसके बाद 4 के ही मल्टीपल पर शेयरों को शामिल कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
20000 करोड़ का कहां होगा इस्तेमाल?
कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस 20000 करोड़ रुपए का इस्तेमाल ग्रीन एनर्जी और एयरपोर्ट एक्सपेंशन के लिए करेगी. इसमें 10869 करोड़ रुपए का इस्तेमाल ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इससे मौजूदा एयरपोर्ट्स और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के कंस्ट्रक्शन के काम को किया जाएगा. इसके अलावा 4165 करोड़ रुपए एयरपोर्ट, रोड और सोलर प्रोजेक्ट्स सब्सिडियरीज के कर्ज का भुगतान करने के लिए किया जाएगा.
बता दें कि रिटेल इन्वेस्टर्स को इस ऑफर के तहत 64 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के डिस्काउंट से शेयर मिलेंगे. शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए तय की गई है.
🔴#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 19, 2023
अदानी एंटरप्राइजेज का 20000 करोड़ का सबसे बड़ा FPO...#AnilSinghvi ने क्यों कहा- मुनाफे में हैं तो, बेचकर #FPO में खरीद लें?💸#AdaniEnterprisesFPO की वजह से बाजार पर रहेगा दबाव?#AdaniEnterprises के निवेशक जरुर देखें ये वीडियो
📺👉 https://t.co/MKesjM9t4d pic.twitter.com/TNPNerSD4L
अनिल सिंघवी ने निवेशकों को बताई स्ट्रैटैजी
अनिल सिंघवी ने बताया कि ये अबतक का सबसे बड़ा FPO है और बड़े डिस्काउंट पर दिया जा रहा है. ऐसे में कंपनी के शेयर में दबाव देखने को मिलेगा. अनिल सिंघवी ने कहा कि जिन लोगों के पास अभी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर हैं, अगर वो मुनाफे में हैं तो अभी बेचकर FPO में पैसा लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: SEBI ने इस शख्स पर लगाया 15 लाख रुपए का जुर्माना, PIL के शेयरों के साथ की छेड़छाड़
उन्होंने आगे कहा कि ये बड़ा FPO है तो अलॉटमेंट मिलने की संभावना है. अनिल सिंघवी ने कहा कि FPO का ऑफर 31 जनवरी को बंद हो रहा है और 1 फरवरी को देश का बजट पेश होगा. ऐसे में बाजार में लिक्विडिटी पर असर पड़ सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि क्लोजिंग और बजट के दौरान बाजार में दबाव देखने को मिल सकता है.
12:22 PM IST