Stocks in News: खबरों के लिहाज से ये शेयर दिखाएंगे दम, मुनाफा कमाने के लिए लगा सकते हैं दांव
Stocks in News: शेयर बाजार में खबरों वाले शेयरों पर नजर रहेगी. खबरों के दम पर किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां खरीदारी की जा सकती है, इसके लिए नीचे दी गई लिस्ट जरूर देख सकते हैं.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. अमेरिकी बाजारों में डाओ में हल्की गिरावट रही लेकिन नैस्डेक में लगातार 5 दिन तेजी देखने को मिली. अब ऐसे में ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर भारतीय शेयर बाजार कैसे रिएक्ट करेंगे, ये आज के ट्रेडिंग सेशन में देखने को मिलेगा. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TCS कंपनी के अनुमान से कमजोर नतीजे आए हैं. कंपनी के मुनाफे में 4.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. आय में 4.3 फीसदी की तेजी और आय में 1.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
Dmart के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी के शेयर अच्छे रहे. मुनाफा और आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 12 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी तक आकर दिखे हैं.
kohinoor Foods के नतीजे अनुमान से बेहतर आए हैं. कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है और आय में 19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
✨ 5paisa Capital, Route Mobile, और Bandhan Bank समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 11, 2022
आज किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही नतीजें?📊
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🟪 बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/yt6Ks8F89o
MMTC ने मिले जुले नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के मुनाफे में तेजी देखने को मिली लेकिन आय में गिरावट और कामकाजी मुनाफा में तेजी देखने को मिली.
Route Mobile के शेयर पर नजर रहेगी. आज से कंपनी का बायबैक शुरू हो जाएगा.
Bandhan Bank के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी ने पहली तिमाही का बिजनेस अपडेट दिया है. जून तिमाही में लोन ग्रोथ 20 फीसदी रही है.
Marksans Pharma के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. बोर्ड से 20 फीसदी प्रीमियम पर 60 रुपए के भाव पर बायबैक को मंजूरी मिल गई है.
NTPC के शेयर पर नजर रखनी है. सब्सिडियरी में हिस्सा बिक्री से 5000 करोड़ रुपए जुटाएगी.
08:46 AM IST