Zomato Result में Blinkit ने दिया बड़ा योगदान, दीपिंदर गोयल बोले- 'ये फूड डिलीवरी बिजनेस को भी छोड़ देगा पीछे'
जोमैटो पिछली तिमाही में पहली बार मुनाफे (Zomato Profit) में आई थी और इस तिमाही भी कंपनी को 36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. वहीं अब ब्लिंकइट भी तेजी से ब्रेक-ईवन (Blinkit Break-Even) की तरफ बढ़ रहा है और जल्द ही वह भी मुनाफा देने वाला बिजनेस बन सकता है.
फूडटेक स्टार्टअप (Startup) जोमैटो (Zomato) के इस वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही के नतीजे आ चुके हैं. इन नतीजों में देखने को मिल रहा है कि कंपनी की क्विक कॉमर्स शाखा यानी ब्लिंकइट (Blinkit) का योगदान पहली बार पॉजिटिव हुआ है. बता दें कि जोमैटो पिछली तिमाही में पहली बार मुनाफे (Zomato Profit) में आई थी और इस तिमाही भी कंपनी को 36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. वहीं अब ब्लिंकइट भी तेजी से ब्रेक-ईवन (Blinkit Break-Even) की तरफ बढ़ रहा है और जल्द ही वह भी मुनाफा देने वाला बिजनेस बन सकता है. जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल कहते हैं कि क्विक कॉमर्स यानी ब्लिंकइट के बिजनेस में कंपनी के फूड डिलीवरी बिजनेस से भी बड़ा बनने की ताकत है.
कॉन्ट्रिब्यूशन मार्जिन पहली बार हुआ पॉजिटिव
30 सितंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजों के अनुसार जोमैटो के तिमाही नतीजों में ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू यानी जीओवी (GOV) के तहत ब्लिंकइट का कॉन्ट्रिब्यूशन मार्जिन 1.3 फीसदी रहा है. यह पिछले साल -7.3 फीसदी था, जो इस साल पॉजिटिव हो चुका है. बता दें कि कॉन्ट्रिब्यूशन मार्जिन को कैलकुलेट करते वक्त कंपनी के रेवेन्यू में से उसके स्टोर की लागत, वेयरहाउस का खर्च, पैकेजिंग और हैंडलिंग की लागत के साथ-साथ डिलीवरी एजेंट को रिक्रूट करने के खर्चों को घटा दिया जाता है.
तेजी से बढ़ रहे हैं कंपनी के ऑर्डर
Blinkit ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के दौरान 45.5 मिलियन ऑर्डर रिकॉर्ड किए हैं. अगर तिमाही दर तिमाही के आधार पर देखा जाए तो यह 24 फीसदी अधिक है, जो पिछली तिमाही में 36.8 मिलियन था. अगर साल दर साल के आधार पर देखें तो यह 74.3 फीसदी अधिक है. वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने सिर्फ 26.1 मिलियन ऑर्डर रिकॉर्ड किए थे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
₹2760 करोड़ रहा जीओवी, ₹505 करोड़ का रेवेन्यू
अगर ब्लिंकइट के जीओवी की बात करें तो उसमें भी तगड़ी तेजी देखने को मिली है. वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में जीओवी 2760 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछली तिमाही की तुलना में 29 फीसदी अधिक है. वहीं अगर साल दर साल के आधार पर देखें तो यह 86 फीसदी अधिक है. बात अगर कंपनी के रेवेन्यू की करें तो यह 505 करोड़ रुपये रहा है, जो साल दर साल के आधार पर 114 फीसदी अधिक है. बता दें कि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 236 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था. वहीं पिछली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 384 करोड़ रुपये रहा.
2025 की पहली तिमाही तक ब्रेक-ईवन हो जाएगी कंपनी
Zomato के सीएफओ अक्षंत गोयल को उम्मीद है कि अगली तिमाही में भी ब्लिंकइट नया रेकॉर्ड बनाएगा, क्योंकि यह फेस्टिव सीजन का दौर है. ब्लिंकइट के को-फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींढसा कहते हैं कि मार्च 2024 तक कंपनी के स्टोर्स की संख्या 480 तक पहुंच जाएगी, जो अभी करीब 411 है. उन्होंने भरोसा जताया है कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही तक ब्लिंकइट ब्रेक-ईवन पर पहुंच जाएगी. अभी ब्लिंकइन का एवरेज ऑर्डर वैल्यू 607 रुपये हो गया है, जो पिछली तिमाही में 582 रुपये था, यानी करीब 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
07:17 PM IST