Zerodha के Nithin Kamath ने AI पर उठाया बड़ा सवाल, बताया कैसे एक ग्राहक से हुई ₹5 करोड़ ठगने की कोशिश
ताजा मामले में एक ठग ने खुद को जीरोधा का कर्मचारी बताते हुए एक क्लाइंट से करोड़ों रुपये ठगने की कोशिश की. हालांकि, अच्छी बात ये है कि क्लाइंट उसकी बातों में नहीं आया और डीटेल कनफर्म करने के लिए कंपनी से संपर्क किया, जिसके बाद इस तरह से ठगी की कोशिश के बारे में पता चला.
ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर नितिन कामत (Nithin Kamath) ने लोगों को एक नए तरह के स्कैम को लेकर सतर्क किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे रिवॉर्ड के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी (Scam) की जा रही है. ताजा मामले में एक ठग ने खुद को जीरोधा का कर्मचारी बताते हुए एक क्लाइंट से करोड़ों रुपये ठगने की कोशिश की. हालांकि, अच्छी बात ये है कि क्लाइंट उसकी बातों में नहीं आया और डीटेल कनफर्म करने के लिए कंपनी से संपर्क किया, जिसके बाद इस तरह से ठगी की कोशिश के बारे में पता चला. नितिन कामत ने इन सबके लिए एआई (AI) को भी जिम्मेदार माना है.
जानिए कैसे की गई ठगी की कोशिश
इस ठगी के तहत स्कैमर ने जीरोधा के एक क्लाइंट से संपर्क किया और बताया कि उन्हें 5 करोड़ रुपये का बड़ा रिवॉर्ड देने के लिए चुना गया है. इसके लिए उनसे 1.8 लाख रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाने को कहा गया. खुद को जीरोधा का कर्मचारी बताने वाले इस स्कैमर ने फर्जी आईडी कार्ड और फर्जी बैंक स्टेटमेंट भी बनाए थे, जिनके जरिए वह क्लाइंट का भरोसा जीतने की कोशिश कर रहा था. जब इस बारे में क्लाइंट ने जीरोधा से पूछा तो पता चला कि ऐसा कुछ नहीं है, जिसके बाद नितिन कामत ने एक ट्वीट कर के ठगी की इस कोशिश के बारे में सभी को बताने का फैसला किया, ताकि लोगों को इस तरह की ठगी के बारे में बताया जा सके.
नितिन कामत ने कहा कि सिर्फ इसी तरह से ठगी नहीं हो रही है, बल्कि कई तरीकों से ठग पैसे चुराने की कोशिश करते हैं. उन्होंने फर्जी क्लोन ऐप्स का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि इन क्लोन ऐप्स के जरिए स्कैमर प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट, लेजर और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की बाकी रिपोर्ट्स और बैंक अकाउंट के वीडियो तैयार कर लेते हैं. ऐसा इसलिए क्या जाता है, ताकि स्क्रीनशॉट की तुलना में यह अधिक वास्तविक लगें और टारगेट को आसानी से फंसाया जा सके. इन वीडियो में फर्जीवाड़ा करने वाला शख्स दिखाता है कि किस तरह ट्रेडर्स सफलतापूर्वक ट्रेड करते हैं और मुनाफा कमाते हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि अगर कोई डॉक्युमेंट सीधे सोर्स से नहीं मिला है तो उस पर शक जरूर होना चाहिए कि यह सही है भी या नहीं.
Scams involving fake screenshots, P&L reports, ID cards, bank statements, etc., have become a mega nuisance. We just spotted a new one.
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) November 22, 2023
A scammer created a fake Zerodha employee ID card and met our customer whom he had spotted online and said he had won an award from Zerodha. He… pic.twitter.com/RA3DQoPuhp
जितना फैलेगा एआई, उतने ही बढ़ेंगे फर्जीवाड़े
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
नितिन कामत ने बताया कि उनकी टीम की तरफ से हाल ही में क्लोन ऐप्स से वीडिया बनाए जाने को लेकर एक वीडिया भी बनाया था. उन्होंने इस वीडियो का लिंक अपने ट्वीट में शेयर भी किया. उन्होंने ट्वीट में कहा कि यह स्कैम बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं और हमें लोगों को इनके बारे में सजग करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे एआई टूल्स अधिक से अधिक लोगों की पहुंच में आते जाएंगे, फर्जीवाड़ों की संख्या में इजाफा होता जाएगा.
12:03 PM IST