UK की सरकार ने कई प्रोजेक्ट्स के लिए भारत के इस Startup को चुना, ब्रांड्स को प्लास्टिक न्यूट्रल बनाती है कंपनी
यूनाइटेड किंगडम सरकार ने वेस्ट मिडलैंड्स में कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए प्लास्टिक और कार्बन न्यूट्रैलिटी में व्यापक बदलाव लाने की दिशा में काम कर रहे एक भारतीय स्टार्टअप, द डिस्पोजल कंपनी (टीडीसी) को चुना है.
यूनाइटेड किंगडम सरकार ने वेस्ट मिडलैंड्स में कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए प्लास्टिक और कार्बन न्यूट्रैलिटी में व्यापक बदलाव लाने की दिशा में काम कर रहे एक भारतीय स्टार्टअप, द डिस्पोजल कंपनी (टीडीसी) को चुना है. टीडीसी और इसकी फाउंडर भाग्यश्री भंसाली का चयन प्लास्टिक और कार्बन न्यूट्रैलिटी के गंभीर मुद्दे से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
यह स्टार्टअप वेस्ट को कम करने, ब्रांड को प्लास्टिक न्यूट्रल बनाने और प्रकृति के संतुलन को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध कंपनी है. टीडीसी ऐसे इनोवेटिव सॉल्यूशंस विकसित करने और लागू करने के लिए ब्रांड्स, सरकारों और समुदायों के साथ सहयोग करता है, जो वेस्ट (कचरे) को एक मूल्यवान संसाधन में बदल देते हैं. अपनी एथिकल रिकवरी, सुरक्षित निपटान और सस्टेनेबल प्रेक्टिस के जरिए टीडीसी पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक और सस्टेनेबल भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
क्या बोलीं कंपनी की फाउंडर
द डिस्पोजल कंपनी की फाउंडर भाग्यश्री भंसाली ने इस सहयोग के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा- 'वेस्ट मिडलैंड्स में इस महत्वपूर्ण स्थिरता परियोजना के लिए यूके सरकार द्वारा चुने जाने पर हम सम्मानित और रोमांचित हैं. टीडीसी में, हमारा मिशन कचरे को कम करना ही नहीं बल्कि उसे नये तरीके से परिभाषित करना है. और यह साझेदारी हमें वैश्विक स्तर पर एक ठोस प्रभाव डालने की अनुमति देती है. यह अधिक सस्टेनेबल और प्लास्टिक-न्यूट्रल भविष्य बनाने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है.'
आलिया, अनुष्का से दीपिका तक के स्टार्टअप जुड़े हैं इससे
प्रभावशाली हस्तियों और प्रमुख ब्रांडों की एक श्रृंखला ने अपने व्यवसायों को प्लास्टिक-न्यूट्रल पावरहाउस में बदलने के लिए टीडीसी के साथ हाथ मिलाया है. कृति सैनन का हाइफन, आलिया भट्ट का एड-ए-मम्मा, अनुष्का, दीपिका पादुकोण का 82.ई और कई अन्य नाम अपने ब्रांडों को टीडीसी के इनोवेटिव सॉल्यूशंस के साथ जोड़कर अपने ब्रांड को प्लास्टिक न्यूट्रल बनाने की ओर अग्रसर हैं.
टीडीसी विभिन्न पहलों के माध्यम से प्लास्टिक और कार्बन न्यूट्रैलिटी में सक्रिय रूप से योगदान देता है, प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करने और रीसाइक्लिंग के लिए सिस्टम स्थापित करने के लिए लोकल स्तर पर कचरा इकट्ठा करने वाले वर्कर्स और समुदायों के साथ साझेदारी करता है.
60 से भी अधिक क्लाइंट हैं TDC के
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टीडीसी मौजूदा वक्त में एफएमसीजी (फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स) क्षेत्रों में 60 से अधिक ग्राहकों के साथ काम करता है, जो संगठनों को अपने प्लास्टिक फुटप्रिंट की जिम्मेदारी लेने के लिए सशक्त बनाता है. टीडीसी से जुड़े उल्लेखनीय ब्रांडों में एमकैफीन, स्लरआरपी फार्म, 82 ई, एड-ए-मम्मा, ब्लू टोकाई कॉफी, एसएलवाई कॉफी, सबलाइम लाइफ, वैनिटी वैगन और कॉन्शियस केमिस्ट शामिल हैं.
यहां पढ़ें इस ब्रांड की पूरी कहानी-
02:14 PM IST