आ गया गजब का Startup, बस 10 मिनट में करेगा इंसानों की 'डिलीवरी'! अगर हैरान हो गए तो जरा इनका बिजनेस जान लीजिए
भारतीय बाजार में एक नया स्टार्टअप (Startup) आया है, जिसका नाम है टॉपमेट (Topmate). इसने दावा किया है कि वह अब इंसानों की डिलीवरी भी सिर्फ 10 मिनट में होगी. जी हां, आपने सही सुना.
)
भारतीय बाजार में एक नया स्टार्टअप (Startup) आया है, जिसका नाम है टॉपमेट (Topmate). इसने दावा किया है कि वह अब इंसानों की डिलीवरी भी सिर्फ 10 मिनट में होगी. जी हां, आपने सही सुना. यह कदम जल्दी डिलीवरी करने वाली ऐप्स जैसे Blinkit, Zepto, और Swiggy Instamart की सफलता के बाद उठाया गया है.
टॉपमेट के लॉन्च की घोषणा करते हुए, कंपनी की मार्केटिंग लीड निमिशा चांदा ने X पर लिखा, “Blinkit, Zepto और Instamart का वक्त अब खत्म हुआ. क्योंकि हम सिर्फ 10 मिनट में ग्रॉसरी नहीं, बल्कि इंसान भी डिलीवर करने वाले हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “अब गेसवर्क नहीं होगा, न ही गूगल पर अनगिनत सर्च करने की जरूरत होगी. बस 10 मिनट में एक्सपर्ट्स से तुरंत मार्गदर्शन मिलेगा.”
TRENDING NOW
टॉपमेट के बारे में अधिक जानकारी देते हुए, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, "टॉपमेट आपकी पर्सनल ब्रांड को उपयोग में लाकर आपकी विशेषज्ञता को साझा करने और अपने समय को मोनेटाइज करने में मदद करता है."
इस नए स्टार्टअप का उद्देश्य लोगों को अपने एक्सपर्ट्स से 10 मिनट के भीतर मदद और मार्गदर्शन प्रदान करना है. इसका मतलब है कि अब किसी भी व्यक्ति को किसी विशेष क्षेत्र में सलाह चाहिए हो, तो उसे घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. 10 मिनट में उसे सही सलाह मिल जाएगी और वह अपने काम को और बेहतर बना सकेगा.
इंसानों की डिलीवरी बस मार्केटिंग स्ट्रेटेजी
ये स्टार्टअप असल में इंसान डिलीवर नहीं कर रहा है, बल्कि 10 मिनट में सही सलाह देने का काम कर रहा है. लोगों को महज 10 मिनट में एक एक्सपर्ट से मिलाने को यह स्टार्टअप 10 मिनट में इंसानों की डिलीवरी कह रहा है. यानी यह एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस कंपनी के बारे में जान रहे हैं.
07:48 PM IST