Cheating कराता है ये Startup, इसी चक्कर में फाउंडर निकाले गए थे यूनिवर्सिटी से, अब जुटाई ₹130 करोड़ की Funding
कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ड्रॉपआउट दो युवाओं ने कुछ वक्त पहले Cluely नाम का एक स्टार्टअप शुरू किया था. हाल ही में इस स्टार्टअप (Startup) ने करीब 15 मिलियन डॉलर यानी लगभग 130 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) उठाई है.
)
04:51 PM IST
कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ड्रॉपआउट दो युवाओं ने कुछ वक्त पहले Cluely नाम का एक स्टार्टअप शुरू किया था. हाल ही में इस स्टार्टअप (Startup) ने करीब 15 मिलियन डॉलर यानी लगभग 130 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) उठाई है. कुछ समय पहले ही कंपनी ने 5.3 मिलियन डॉलर यानी लगभग 45 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई थी.
इस कंपनी के पास एक खास एआई टूल (AI Tool) है. कंपनी दावा करती है कि इसका इस्तेमाल करते हुए आप किसी भी वर्चुअल कॉल (Virtual Call) के दौरान चीटिंग (Cheating) या यू कहें कि नकल कर सकते हैं. अपनी ताजा फंडिंग की जानकारी कंपनी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दी है.
announcing @cluely's $15M fundraise, led by @a16z.
— Roy (@im_roy_lee) June 20, 2025
cheat on everything. pic.twitter.com/bACr8MpK2W
कंपनी अपने इस टूल को ये कहते हुए मार्केट कर रही है कि इससे आप किसी भी चीज पर चीट कर सकते हैं. भले ही आपका कोई ऑनलाइन एग्जाम हो, कोई इंटरव्यू हो या किसी लड़की के साथ डेट हो. यह एआई टूल छुपा रहता है, जो सामने वाली पार्टी को नहीं दिखता है. इस एआई टूल से आप अपनी वर्चुएल कॉल के दौरान पूछे गए सवालों के सटीक या यूं कहें कि बेहतर जवाब जान सकते हैं. मतलब किसी भी जॉब इंटरव्यू को निकालना बाएं हाथ का खेल हो जाएगा.
मार्केटिंग के लिए लॉन्च किया था ये वीडियो
TRENDING NOW
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
देर मत करना! बाजार खुलते ही खरीद लेना ये 'पावरफुल' स्टॉक्स, लॉन्ग टर्म में मिलेगा 46% तक का दमदार अपसाइड
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
कंपनी ने इसकी मार्केटिंग के लिए एक वीडियो भी लॉन्च किया था. जिसमें दिखाया गया था कि एक लड़का डेट पर जाता है. वहां पर वह लड़की से काफी इंप्रेसिव तरीके से बात करता है और इसमें उसकी मदद करता है ये टूल. हालांकि, वहां पर इस टूल को सिर्फ विज्ञापन के नजरिए से दिखाया गया था, क्योंकि इसे सिर्फ ऑनलाइन यानी वर्चुअल कॉलिंग में ही इस्तेमाल किया जा सकता है.
Cluely is out. cheat on everything. pic.twitter.com/EsRXQaCfUI
— Roy (@im_roy_lee) April 20, 2025
Cluely की नींव Interview Coder से पड़ना शुरू हुई थी. इस टूल को Chungin Roy Lee ने बनाया था, जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को जॉब इंटरव्यू में मदद करता था. जब इस टूल के बारे में एडमिनिस्ट्रेशन को पता चला तो उन्हें कोलंबिया यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया. इसके बाद उन्होंने Neel Shanmugam के साथ मिलकर इसी कॉन्सेप्ट पर Cluely की शुरुआत की.
विवादों में आया टूल
इस टूल को लेकर काफी विवाद भी हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस टूल का दुरुपयोग हो रहा है और इससे धोखेबाजी और फ्रॉड के मामले बढ़ सकते हैं. हालांकि, विवादों में रहने के बावजूद कंपनी के सीईओ ने कहा है कि कंपनी ने करीब 3 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू कमा लिया है. Lee का दावा है कि उन्होंने इस टूल के जरिए अमेजन, मेटा, टिकटॉक जैसी कई कंपनियों में इंटर्नशिप हासिल की है.
04:51 PM IST