AC की जगह सस्ता और किफायती Cooling Bed कीजिए यूज, राष्ट्रपति ने दिया अवार्ड
सुरेन बरुआ ने एक ऐसे बेड का आविष्कार किया है, जिसमें इन-बिल्ट एयर कूलर है, ताकि गर्मियों में किसी को पलंग पर सोते समय असहज महसूस न हो.
इस कूलिंग बेड की कीमत सिर्फ 20000 रुपये है (फोटो- NIF).
इस कूलिंग बेड की कीमत सिर्फ 20000 रुपये है (फोटो- NIF).
गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है और कुछ ही दिनों में उत्तर भारत गर्म हवा 'लू' की चपेट में होगा. भीषण गर्मी और पसीने से बचने का एक ही उपाए है एयर कंडीशनर (AC). लेकिन एसी बहुत महंगा है और हर कोई इसका खर्च नहीं उठा सकता है. ऐसे में असम के इंजीनियर सुरेन बरुआ का इनोवेशन - कूलिंग बैड (Cooling Bed) आपके काम आ सकता है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को उन्हें इस इनोवेशन के लिए 10वें नेशनल ग्रासरूट इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया है.
सुरेन बरुआ ने एक ऐसे बेड का आविष्कार किया है, जिसमें इन-बिल्ट एयर कूलर है, ताकि गर्मियों में किसी को पलंग पर सोते समय असहज महसूस न हो. इस कूलिंग बेड का इस्तेमाल बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति भी कर सकते हैं. ये पूरी तरह सुरक्षित है.
कितनी है कीमत
इस कूलिंग बेड की कीमत सिर्फ 20000 रुपये है. इस तरह इसकी कीमत लगभग एक 1.5 टन के एसी के बराबर है, लेकिन इसकी खासियत ये है कि इसमें आप टेंपरेचर अपनी मर्जी के हिसाब से सेट कर सकते हैं, जबकि बिजली बहुत कम खर्च होगी. कूलिंग बैड में बेहद इनोवेटिव स्टील का बॉक्स टाइप बैड है. इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर, एयर कंप्रेशन फैन, एक वोल्टेड रेग्युलेटर और एक एयर डक्ट लगा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ठंडी हवा एयर डक्ट के जरिए छेद वाली रबड़ की मैच से प्रवाहित होती है और बेड की ऊपरी सतह को ठंडा कर देती है. जरूरत के हिसाब से इस ठंडक को कम या ज्यादा किया जा सकता है. इस तरह बहुत कम बिजली खर्च करके गर्मियों मे चैन की नींद ली जा सकती है.
07:10 PM IST