Startup Mahakumbh: शुरू होने जा रहा है एक और महाकुंभ, 3000 से भी ज्यादा स्टार्टअप्स का लगेगा मेला
स्टार्टअप्स (Startup) को बढ़ावा देने के मकसद से 3 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में स्टार्टअप महाकुंभ (Startup Mahakumbh) का आयोजन किया जा रहा है.
)
स्टार्टअप्स (Startup) को बढ़ावा देने के मकसद से 3 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में स्टार्टअप महाकुंभ (Startup Mahakumbh) का आयोजन किया जा रहा है. पिछले साल भी दिल्ली में स्टार्टअप महाकुंभ हुआ था, जिसमें बहुत सारे स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया था. इस बार भी देश भर से स्टार्टअप्स इस आयोजन में हिस्सा लेंगे.
इस इवेंट का नेतृत्व FICCI कर रहा है. साथ ही ASSOCHAM, Nasscom, The Indus Entrepreneurs (TiE), Indian Private Equity & Venture Capital Association (IVCA) और Bootstrap Foundation भी इसमें सहयोग कर रहे हैं. इतना ही नहीं, इसे Government e Marketplace (GeM), sidbi, ECGC, DPIIT और Startup India का भी समर्थन मिला हुआ है.
अपने प्रोडक्ट शोकेस करने का मिलेगा मौका
मौजूदा वक्त में भारत में करीब 1.67 लाख रजिस्टर्ड स्टार्टअप हैं, जो फिनटेक, एआई, डीपटेक, एग्रीटेक, हेल्थटेक, बायोटेक, क्लाइमेटटेक, गेमिंग, मोबिलिटी, मैन्युफैक्चरिंग और स्पेसटेक में इनोवेशन कर रहे हैं. हालांकि, बहुत सारे ऐसे स्टार्टअप हैं जिन्हें फंडिंग, मेंटरशिप और ग्लोबल एक्सपेंशन से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्टार्टअप महाकुंभ से ऐसे स्टार्टअप्स को काफी फायदा होगा, क्योंकि उन्हें अपना प्रोडक्ट शोकेस करने और तमाम स्टेकहोल्डर्स के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा.
3000 से भी अधिक स्टार्टअप लेंगे हिस्सा
TRENDING NOW
स्टार्टअप महाकुंभ में 50 से भी ज्यादा देशों से 10 हजार से भी अधिक डेलिगेट्स और 1000 से भी अधिक निवेशक आएंगे. इस आयोजन में देश भर के 3000 से भी अधिक स्टार्टअप्स हिस्सा लेंगे. स्टार्टअप महाकुंभ तमाम फाउंडर्स के लिए अपना आइडिया सबके सामने पिच करने का एक शानदार मौका है. स्टार्टअप महाकुंभ में अमेरिका, यूरोप, मिडिल ईस्ट और साउथईस्ट एशिया के तमाम ऐसे निवेशक, एक्सीलरेटर, पॉलिसीमेकर्स और बिजनेस लीडर होंगे, जिन्हें फाउंडर्स का बिजनेस आइडिया पसंद आ सकता है.
अमन गुप्ता समेत होंगे कई दिग्गज
इस इवेंट में boAt Lifestyle के को-फाउंडर अमन गुप्ता डी2सी सेगमेंट में, अंजलि बंसल (Avaana Capital) क्लाइमेट टेक में, आकृत वैष (INDIAai Mission) एआई और डीपटेक सेगमेंट में, हर्ष जैन गेमिंग में, नितिन कामथ फिनटेक में और रिकांत पिट्टी मोबिलिटी सेगमेंट से शामिल होंगे। यह इवेंट एक पावरफुल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म की तरह भी काम करेगा, जहां आंत्रप्रेन्योर्स तमाम सेक्टर्स के लीडर्स के साथ मिल सकेंगे, जिससे तरक्की का रास्ता खुल सकता है.
07:22 PM IST