Startup in Madhya Pradesh: इंदौर में बनेगा स्टार्टअप हब, राष्ट्रीय स्तर की ये संस्थाएं भी कर रही हैं मदद
Startup in Madhya Pradesh: इंदौर में स्टार्टअप हब बनाने को लेकर सीआईआई, फिक्की, पीएचडी चेम्बर ऑफ कामर्स, नेस्कॉम और टाई आदि संस्थाएं भी मदद कर रही हैं.
मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर को स्टार्टअप हब बनाया जा रहा है. (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर को स्टार्टअप हब बनाया जा रहा है. (फाइल फोटो)
Startup in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की मिनी मुंबई के नाम से पहचानी जाने वाली व्यावसायिक नगरी इंदौर को स्टार्टअप हब बनाया जा रहा है. जिससे इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को एक प्लेटफॉर्म मिल सके. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति और योजना कार्यन्वयन के बारे में कहा है कि प्रदेश में काम कर रहे विभिन्न स्टार्टअप को एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के लिए इंदौर में हब की स्थापना की जाएगी.
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कहा है कि प्रदेश में कार्य कर रहे विभिन्न स्टार्टअप को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने इन्दौर में हब की स्थापना की जाएगी। प्रदेश में लागू होने वाली स्टार्टअप नीति और स्टार्टअप पोर्टल से नवाचारों के क्रियान्वयन के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध हो सकेगा। pic.twitter.com/zitSsGafxR
— Jansampark MP (@JansamparkMP) May 2, 2022
राज्य सरकार ने की यह तैयारी
प्रदेश में लागू होने वाली स्टार्टअप नीति और स्टार्टअप पोर्टल से प्रदेश में नवाचारों (Innovative) के क्रियान्वयन के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध हो सकेगा. बताया गया है कि प्रदेश की स्टार्टअप नीति और स्टार्टअप पोर्टल का जल्द ही क्रियान्वयन (Implementation) शुरू किया जाएगा. क्रियान्वयन की शुरुआत प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी, कॉलेज और इनक्यूबेशन सेंटर के साथ वर्चुअल पार्टनरशिप के आधार पर होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
DPIIT, FICCI जैसी संस्थाएं कर रहीं मदद
स्टार्टअप नीति और पोर्टल के क्रियान्वयन में भारत सरकार के उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का सहयोग मिल रहा है. इस मामले में सीआईआई, फिक्की, पीएचडी चेम्बर ऑफ कामर्स, नेस्कॉम और टाई आदि राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं भी मदद कर रही हैं. जल्द ही स्टार्टअप के लिए फंडिंग, राष्ट्रीय स्तर पर स्टार्टअप और इन्क्यूबेशन ईको सिस्टम के प्रोत्साहन के लिए जारी गतिविधियां और राज्य की स्टार्टअप नीति और उसके क्रियान्वयन पर डिस्कशन के सेशन भी होंगे.
02:51 PM IST