Startups के लिए आई एक बड़ी खुशखबरी, सर्वे से पता चला कब तक खत्म हो जाएगा Funding Winter!
Redseer ने तमाम स्टार्टअप निवेशकों के बीच एक सर्वे किया, जिससे पता चला कि उनमें से दो-तिहाई निवेशक मानते हैं कि फंडिंग विंटर अधिकतम 1 साल तक और चलेगा. लगभग 50 फीसदी ने तो कहा कि यह फंडिंग विंटर 6-12 महीने में खत्म हो जाएगा.
पिछले करीब डेढ़ साल से फंडिंग विंटर (Funding Winter) का दौर चल रहा था. इसके चलते तमाम स्टार्टअप्स (Startups) को फंडिंग (Funding) नहीं मिल पा रही थी. हालांकि, अब फंडिंग विंटर का दौर जल्द ही खत्म हो सकता है. Redseer ने तमाम स्टार्टअप निवेशकों के बीच एक सर्वे किया, जिससे पता चला कि उनमें से दो-तिहाई निवेशक मानते हैं कि फंडिंग विंटर अधिकतम 1 साल तक और चलेगा. लगभग 50 फीसदी ने तो कहा कि यह फंडिंग विंटर 6-12 महीने में खत्म हो जाएगा. वहीं 17 फीसदी तो मानते हैं कि फंडिंग विंटर और जल्दी खत्म हो सकता है. हालांकि, एक तिहाई यानी करीब 33 फीसदी निवेशकों का मानना है कि फंडिंग विंटर अभी अगले 12-18 महीने तक चलेगा.
क्या होता है फंडिंग विंटर?
फंडिंग विंटर का आसान भाषा में मतलब है पैसों की कड़की. तमाम स्टार्टअप बहुत सारे निवेशकों के पैसे लेकर उसके जरिए अपने स्टार्टअप को तेजी से ग्रो कराते हैं. जब स्टार्टअप काफी बड़ा हो जाता है, तो उसके बाद वह पैसे कमाना या मुनाफा बनाना शुरू करता है. पिछले साल की दूसरी तिमाही से स्टार्टअप्स को फंडिंग जुटाने में दिक्कत होनी शुरू हुई थी. यानी पिछले साल से फंडिंग विंटर शुरू हुआ था.
लगातार घटती जा रही है फंडिंग
साल 2022 में स्टार्टअप्स को हुई फंडिंग करीब आधी हो गई. साल 2021 में स्टार्टअप्स को 42 अरब डॉलर की फंडिंग हुई थी, जो 2022 में घटकर करीब 25 अरब डॉलर हो गई. हालांकि, 2021 तो स्टार्टअप्स के लिए एक बहुत ही शानदार साल रहा था. उससे पहले यानी 2020 में तो कोरोना महामारी के चलते फंडिंग सिर्फ 12-13 अरब डॉलर ही रह गई थी.
2023 में बढ़ना शुरू हो सकती है फंडिंग
TRENDING NOW
Redseer के अनुसार, मौजूदा साल 2023 भी स्टार्टअप्स के लिए बुरा साबित हुआ है. शुरुआती 6 महीनों में स्टार्टअप्स को करीब 6 अरब डॉलर की ही फंडिंग मिली है. उम्मीद है कि 2023 में ही इसमें तेजी देखने को मिल सकती है. इस साल फंडिंग 12-15 अरब डॉलर रह सकती है, जो साल 2024 तक 15-20 अरब डॉलर तक जा सकती है. साल 2022 की 1519 डील की तुलना में इस साल डील्स की संख्या 700-900 के बीच रह सकती है. वहीं उम्मीद है कि 2024 तक यह बढ़कर 1000-1200 तक पहुंच जाएं.
D2C सेक्टर से हो सकता है अगला यूनिकॉर्न
Redseer को उम्मीद है कि देश में अगला यूनिकॉर्न D2C सेक्टर से हो सकता है. इसमें ब्यूटी और पर्सनल केयर, हेल्थ एंड वेलनेस, डायग्नोस्टिक्स एंड क्लीनिक, गेमिंग और ऐप स्टूडियो से स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन सकते हैं.
02:37 PM IST