Funding Winter के बीच इस Startup ने जुटाए ₹208 करोड़, जानिए क्या है आगे का प्लान
भले ही फंडिंग विंटर (Funding Winter) के चलते अधिकतर स्टार्टअप्स (Startup) को निवेश (Investment) नहीं मिल पा रहा है, लेकिन कई ऐसे स्टार्टअप हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. स्टार्टअप कैप्टन फ्रेश (Captain Fresh) ने बिजनेस को बढ़ाने के लिए 25 मिलियन डॉलर यानी करीब 208 करोड़ रुपये निवेशकों से जुटाए हैं.
भले ही फंडिंग विंटर (Funding Winter) के चलते अधिकतर स्टार्टअप्स (Startup) को निवेश (Investment) नहीं मिल पा रहा है, लेकिन कई ऐसे स्टार्टअप हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें आसानी से फंडिंग (Startup Funding) मिल रही है. इसी बीच मछली और सीफूड तकनीक स्टार्टअप कैप्टन फ्रेश (Captain Fresh) ने बिजनेस को बढ़ाने के लिए 25 मिलियन डॉलर यानी करीब 208 करोड़ रुपये निवेशकों से जुटाए हैं.
एक बयान में कंपनी ने कहा है कि यह एक बड़े निवेश राउंड के हिस्सा के रूप में $25 मिलियन जुटा चुकी है. कंपनी ने सितंबर महीने में $20 मिलियन जुटाए थे, जिससे सीरीज सी राउंड को $45 मिलियन तक पहुंचा गया है.
इस विस्तारित राउंड में नेक्कंति सीफूड्स ग्रुप (Nekkanti seafoods group) और यूके के डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टीट्यूशन ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (British International Investment) भी शामिल हुए हैं. कंपनी के अनुसार इस फंड रेज के जरिए जुटाए गए धन का इस्तेमाल अमेरिका और यूरोप में अपने डिस्ट्रूीब्यूशन को मजबूत करने के लिए होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के पास अभी 100 से अधिक प्रजातियों के मछली और सीफूड शामिल हैं, जो दर्जनों देशों से आते हैं और 30 से अधिक देशों के ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है. भारत, अमेरिका, दुबई, पेरिस, ओस्लो, एम्स्टर्डम और मैड्रिड में कैप्टन फ्रेश के ऑफिस हैं.
10:10 AM IST