इस AI Startup ने जुटाए करीब 12 करोड़ रुपये, जानिए क्या करती है ये कंपनी
फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के लिए स्पीच एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म GreyLabs AI ने हाल ही में 1.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 12.5 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है.
फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के लिए स्पीच एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म GreyLabs AI ने हाल ही में 1.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 12.5 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. यह फंडिंग कंपनी ने Matrix Partners India के नेतृत्व में उठाई है.
इस फंडिंग राउंड में OfBusiness के फाउंडर Vasant Sridhar, MoEngage के फाउंडर Narasimha Reddy, Uni Cards के फाउंडर Nitin Gupta, Scapia Cards के फाउंडर अनिल गोटेटी और कुछ अन्य एंजेल निवेशकों ने भी हिस्सा लिया है.
तमाम बैंक, वित्तीय संस्थान और फिनटेक जिस तरह से डेटा निकालते हैं, उसमें GreyLabs AI एक बड़ी क्रांति लाना चाहता है. यह डेटा कॉल सेंटर में जनरेट किए गए स्पीच डेटा और ईमेल कम्युनिकेशन से निकाला जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GreyLabs AI की शुरुआत साल 2023 में अमन गोयल और हर्षिता श्रीवास्तव ने की थी. बाद में Debabrata Basak, Raj Sanghavi, Shivam Gupta और Shreyas Patel ने भी उन्हें ज्वाइन कर लिया.
GreyLabs AI टीम ने इससे पहले Cogno AI की शुरुआत की थी. यह बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए एक संवादात्मक एआई प्लेटफ़ॉर्म है, जिसका 2021 में एक्सोटेल ने अधिग्रहण कर लिया था। GreyLabs AI अभी Uniphore, Mihup, Reverie और अप्रत्यक्ष रूप से Contiinex जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कर रहा है.
01:49 PM IST