इस स्किनकेयर Startup ने जुटाई ₹12.25 करोड़ की Funding, जानिए कहां होगा पैसों का इस्तेमाल
स्किनकेयर ब्रांड SkinInspired ने हाल ही में सीड राउंड की फंडिंग (Funding) उठाई है. इसके तहत कंपनी ने 1.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 12.25 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई है.
स्किनकेयर ब्रांड SkinInspired ने हाल ही में सीड राउंड की फंडिंग (Funding) उठाई है. इसके तहत कंपनी ने 1.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 12.25 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व यूनीलीवर वेंचर्स ने किया है, जिसमें डॉ. वैद्य के को-फाउंडर अर्जुन वैद्य और कई एंजेल निवेशकों ने भी पैसे लगाए हैं.
इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपनी रिसर्च और डेवलपमेंट को बेहतर करने में करेगी. साथ ही इन पैसों से कंपनी अपनी मार्केटिंग की रणनीति बनाएगी और ब्रांड को बाजार में ज्यादा मजबूत करने की ओर काम करेगी. कंपनी का दावा है कि उसने भारत की पहली रीफिल करने योग्य स्किनकेयर लाइन भी पेश की है. कंपनी ने इसके तहत एयरलेस जार और पंप बनाए हैं.
FMCG के दिग्गज पीयूष जैन और प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने 2022 में इसकी शुरुआत की थी. यह कंपनी फेस वॉश, फेस सीरम, सनस्क्रीन और मॉइस्चराइजर में स्किन टाइप के आधार पर मिक्स प्रोडक्ट्स की तैयार की गई रेंज की पेशकश करती है.
TRENDING NOW
सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
गिरावट वाले बाजार में रॉकेट बना ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 12 महीने में ₹2520 तक जाएगा भाव
2023 में भारत का स्किनकेयर बिजनेस 3 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया और अनुमान है कि इस अवधि में यह 14.6% की दर से बढ़ा है. उम्मीद की जा रही है कि यह उद्योग 2034 तक 13 बिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लेगा, इसलिए स्किनइंस्पायर्ड इस शानदार वृद्धि की उड़ान में अपना योगदान देने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार है. इसमें यह देश भर के उपभोक्ताओं को अभिनव और प्रभावकारी स्किनकेयर समाधान पेश करेगा.
05:10 PM IST