Shark Tank India की तर्ज पर शुरू हो रहा ये तमिल शो, नाम है Startup Singam, जानिए कहां और कितने बजे आएगा
Shark Tank India की तर्ज पर जल्द ही एक तमिल शो भी शुरू होना जा रहा है, जिसका नाम होगा स्टार्टअप सिंघम (Startup Singam). यह शो विजय टीवी (Vijay TV) ने लॉन्च किया है. यानी यहां एक बात साफ है कि यह अमेरिका वाले शार्क टैंक की फ्रेंचाइजी नहीं है, जैसा कि शार्क टैंक इंडिया है.
)
Shark Tank India की तर्ज पर जल्द ही एक तमिल शो भी शुरू होना जा रहा है, जिसका नाम होगा स्टार्टअप सिंघम (Startup Singam). यह शो विजय टीवी (Vijay TV) ने लॉन्च किया है. यानी यहां एक बात साफ है कि यह अमेरिका वाले शार्क टैंक की फ्रेंचाइजी नहीं है, जैसा कि शार्क टैंक इंडिया है.
Startup Singam के बारे में विजय टीवी ने एक्स पर एक पोस्ट डाली है. इस पोस्ट में लिखा है कि तमिलनाडु जो जल्द ही इसका अपना बिजनेस रिएलिटी शो मिलने वाला है. इसकी घोषणा करते हुए एक्स पर एक टीजर रिलीज किया गया है. इस शो में तमाम स्टार्टअप अपने बिजनेस को पिच कर सकेंगे और फंडिंग हासिल कर सकेंगे.
तमिलनाडु का पहला स्टार्टअप रिएलिटी शो
एक्स पर शो का टीजर डालते हुए लिखा गया है- 'तमिलनाडु के पहले स्टार्टअप रिएलिटी शो के साथ जुड़ें, जो बेहतरीन आइडिया और विजनरी निवेशकों के बीच की दूरियों को हटाने का काम कर रहा है. स्टार्टअप्स को प्रेरित कर रहा है, एमएसएमई की ग्रोथ को तेज कर रहा है और मेनस्ट्रीम टीवी पर सफलता की कहानियां बना रहा है.'
STARTUP-னா என்னனு தெரியுமா..? Startup Singam - ஜனவரி 26 முதல் ஞாயிறுதோறும் காலை 10:00 மணிக்கு நம்ம விஜய் டிவில.. #StartupSingam #VijayTV #VijayTelevision pic.twitter.com/IDp4481Qrf
— Vijay Television (@vijaytelevision) January 21, 2025
TRENDING NOW

FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अभी तक मिली जानकारियों के हिसाब से इस शो में कुल 13 एपिसोड होंगे. हर एपिसोड में 3 स्टार्टअप अपनी पिच निवेशकों के सामने रख सकेंगे. यह शो 26 जनवरी को शुरू होगा और हर रविवार रात 10 बजे विजय टीवी पर आएगा. इसके अलावा यह शो डिज्नी-हॉटस्टार पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम होगा.
04:09 PM IST