बस ये 3 काम कर लें, आपका Startup हो जाएगा रॉकेट! Shark Tank India जज Anupam Mittal ने बताए सफल होने के टिप्स
Shark Tank India के जज अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने युवा आंत्रप्रेन्योर्स को बिजनेस के कुछ टिप्स दिए हैं. शार्क टैंक इंडिया में भी वह युवाओं को कई तरह के टिप्स देते हैं. अब शो खत्म हो चुका है, लेकिन उन्होंने लिंक्डइन पर एक वीडियो जारी करते हुए ये टिप्स दिए हैं, ताकि युवा अपने स्टार्टअप (Startup) को आगे बढ़ा सकें.
)
02:11 PM IST
Shark Tank India के जज अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने युवा आंत्रप्रेन्योर्स को बिजनेस के कुछ टिप्स दिए हैं. शार्क टैंक इंडिया में भी वह युवाओं को कई तरह के टिप्स देते हैं. अब शो खत्म हो चुका है, लेकिन उन्होंने लिंक्डइन पर एक वीडियो जारी करते हुए ये टिप्स दिए हैं, ताकि युवा अपने स्टार्टअप (Startup) को आगे बढ़ा सकें. अनुपम कहते हैं कि स्टार्टअप की जर्नी आसान नहीं होती, लेकिन ये इसके लायक जरूर होती है. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.
1- बिजनेस के लिए उसे चुनो, जिसमें आप बहुत अच्छे हैं
अनुपम मित्तल कहते हैं- ऐसे बहुत सारे लोग हैं लोग कहते हैं कि अपने पैशन को फॉलो करो. मैं भी गोल्फ, क्रिकेट और गाना गाने का बहुत शौकीन हूं, लेकिन उनमें मैं अच्छा नहीं हूं. सिर्फ पैशन से ही बिजनेस नहीं बनता. बेहतर होगा कि आप कुछ ऐसा चुनें, जिसमें आप वाकई अच्छे हैं. इसी से आपको एक एक मजबूत और सस्टेनेबल बिजनेस खड़ा करने में मदद मिलेगी.
2- ऐसा सेक्टर चुनें, जिसमें आप डोमिनेट कर सकें
TRENDING NOW
)
Rich Dad Poor Dad के लेखक ने 411 शब्दों में बता दिया सोने का पूरा भविष्य, 2035 तक 30,000 डॉलर को पार कर जाएगा गोल्ड
)
RBI ने कैंसिल किया इस को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस, नहीं कर पाएगा बैंकिंग कारोबार, अब आपके जमा पैसों का क्या होगा?
)
गुरुग्राम को टक्कर देने आया ये इलाका, जेवर एयरपोर्ट से प्रॉपर्टी रेट का रॉकेट होना तय! होगी पैसों की बारिश!
बहुत सारे लोग तेजी से बढ़ रहे बाजारों में एंट्री मारते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि बड़े मार्केट में आपको बड़ा कॉम्पटीशन भी झेलना होगा. ऐसे में अच्छा होगा कि आप ऐसी कैटेगरी को पकड़ें, जिसमें आप तेजी से नंबर-1 बन सकें और फिर अपने बिजनेस को बढ़ा सकें.
3- बहुत आगे की ना सोचें
अनुपम मित्तल कहते हैं कि बहुत आगे की ना सोचें. आपने जो प्रॉब्लम देखी थी, उसे सॉल्व करने पर फोकस करें. अगर आप उसे अच्छे से कर लेते हैं तो आपके लिए कई सारे मौके खुद ही खुल जाएंगे.
02:11 PM IST