Shark Tank India के जज Aman Gupta ने बताया क्या चाहते हैं Zen-Z, 'ये मेरे लिए नहीं, मैं इनके लिए काम करता हूं'
टेक गैजेट्स बनाने वाली कंपनी बोट लाइफस्टाइल के को-फाउंडर और सीएमओ, अमन गुप्ता ने कहा कि जेन जेड एक बहुत अलग जनरेशन है. ये लोग पैसे के लिए नहीं बल्कि अनुभव के लिए काम करते हैं. राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए गुप्ता ने कहा कि जेन जेड एक अलग जनरेशन है.
)
10:07 AM IST
टेक गैजेट्स बनाने वाली कंपनी बोट लाइफस्टाइल के को-फाउंडर और सीएमओ, अमन गुप्ता ने कहा कि जेन जेड एक बहुत अलग जनरेशन है. ये लोग पैसे के लिए नहीं बल्कि अनुभव के लिए काम करते हैं. राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए गुप्ता ने कहा कि जेन जेड एक अलग जनरेशन है. इन्हें वह चीज करनी होती है जो कि इससे पहले की जनरेशन ने नहीं की है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर आप इंस्टाग्राम पर होंगे, तो ये स्नैप चैट पर चले जाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि यह जनरेशन पैसे के लिए नहीं काम करती है, बल्कि इसे अनुभव चाहिए. मैं अपनी कंपनी में जेन जेड को ऑफसाइट में कॉन्सर्ट पर ले जाता हूं और यह जनरेशन हमारी जनरेशन के मुकाबले अधिक स्मार्ट और चतुर है और साथ ही दुनिया की भी अधिक समझ रखती है.
गुप्ता ने कहा कि आप इन्हें कंट्रोल नहीं कर सकते. कई बार मुझे लगता है कि ये मेरे लिए नहीं, बल्कि मैं इनके लिए काम कर रहा हूं. हमें इस जनरेशन और इसके तौर तरीकों को समझने की आवश्यकता है, क्योंकि यह देश का भविष्य है.
TRENDING NOW
)
Rich Dad Poor Dad के लेखक ने 411 शब्दों में बता दिया सोने का पूरा भविष्य, 2035 तक 30,000 डॉलर को पार कर जाएगा गोल्ड
)
RBI ने कैंसिल किया इस को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस, नहीं कर पाएगा बैंकिंग कारोबार, अब आपके जमा पैसों का क्या होगा?
)
गुरुग्राम को टक्कर देने आया ये इलाका, जेवर एयरपोर्ट से प्रॉपर्टी रेट का रॉकेट होना तय! होगी पैसों की बारिश!
इसके अतिरिक्त, गुप्ता ने कहा कि जब मैंने कारोबार करना शुरू किया था, तब हमें कोई मेंटर नहीं मिला. अलग-अलग कारोबार खोले बंद किए और कई बार नौकरी भी की, जिसके बाद बोट की शुरुआत हुई, लेकिन आज समय काफी बदल गया है. देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम के चलते कई मेंटर्स मौजूद हैं, जो नए कारोबारियों को गाइड कर सकते हैं.
इससे पहले, स्टार्टअप इंडिया की नौवीं वर्षगांठ पर दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ में गुप्ता ने कहा था कि स्टार्टअप महाकुंभ एक बेहतरीन कार्यक्रम है. इसकी शुरुआत पिछले साल हुई थी और यह दूसरा कार्यक्रम है. मैंने दुबई, सिंगापुर और फिनलैंड में स्टार्टअप कार्यक्रम देखे हैं. अब भारत भी इस तरह के कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है, जो देश के लिए बहुत अच्छी बात है. यह हर साल और बड़ा और बेहतर होता जाएगा और हम इसका हिस्सा बनकर खुश हैं.
10:07 AM IST