आपस में भिड़े जज.. अमन ने फाड़ा चेक.. Shark Tank India में आ चुके इस Startup ने अब उठाई ₹43 करोड़ की Funding
Shark Tank India में आ चुके बेंगलुरु के हेयर एक्सटेंशन स्टार्टअप Hair Originals ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग (Funding) उठाई है. कंपनी ने सीरीज A फंडिंग राउंड में 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 43.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
)
Shark Tank India में आ चुके बेंगलुरु के हेयर एक्सटेंशन स्टार्टअप Hair Originals ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग (Funding) उठाई है. कंपनी ने सीरीज A फंडिंग राउंड में 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 43.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस राउंड को Anicut Growth Fund और 12 Flags Consumer Holdings ने मिलकर लीड किया. इस राउंड में Lenskart के को-फाउंडर पीयूष बंसल (Peyush Bansal) ने भी हिस्सा लिया है.
इससे पहले, दिसंबर 2023 में, Hair Originals ने Anicut Capital, Kesh Kala Family Office और LetsVenture जैसे निवेशकों से प्री-सीरीज A राउंड में 2.75 मिलियन डॉलर जुटाए थे.
कहां होगा फंडिंग के पैसों का इस्तेमाल?
Hair Originals इस नए निवेश का इस्तेमाल अपनी "घर पर ट्राई करें" सेवा को 40 शहरों तक फैलाने के लिए करेगा. साथ ही कंपनी रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ाने का भी प्लान कर रही है. इसके अलावा, कंपनी अगले 12 महीनों में लगभग 30 अनुभव केंद्र लॉन्च करने की योजना बना रही है. यहां पर ग्राहक खुद से हेयर एक्सटेंशन के सॉल्यूशन देख सकेंगे. स्टार्टअप का टारगेट अपनी निर्माण क्षमता को बढ़ाना और हर महीने 4 से 5 नए प्रोडक्ट्स पेश करना भी है.
2019 में हुई थी शुरुआत
TRENDING NOW

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रियल एस्टेट की बूम, पिछले 5 वर्षों में दोगुनी हुई कीमतें, भविष्य में भी बढ़ेंगे दाम: रिपोर्ट

PPF Maturity Calculator: 60 के होने पर मिलेंगे ₹2 करोड़ 26 लाख 97 हजार 857, ₹1 करोड़ 74 लाख 47 हजार 857 तो सिर्फ ब्याज से मिलेंगे
Hair Originals की शुरुआत 2019 में IIT के स्नातक Jitendra Sharma और उनके को-फाउंडर Piyush Wadhwani ने की थी. यह स्टार्टअप असली बालों से बने नेचुरल हेयर एक्सटेंशन और DIY विग्स मुहैया करता है. Hair Originals के प्रोडक्ट ग्राहकों को बिना रासायनिक प्रक्रियाओं के रंग-बिरंगे लुक आजमाने का अवसर देते हैं, साथ ही यह गैर-सर्जिकल समाधान भी प्रदान करते हैं जो बालों की लंबाई और वॉल्यूम बढ़ाने में मदद करते हैं.
विदेशों तक बना चुके हैं पहुंच
Hair Originals ने अब तक 1,400 से अधिक सैलून के साथ साझेदारी की है और इसके बिजनेस में साल दर साल तीन गुना ग्रोथ हुई है. इसके अलावा, इसने हैदराबाद और कोयंबटूर हवाई अड्डों पर Naturals सैलून चेन के साथ मिलकर अपने स्टोर खोले हैं. साथ ही उत्तरी अमेरिका की Kurves सैलून चेन के साथ मिलकर विदेशों में अनुभव केंद्र शुरू करने की योजना बनाई है.
शार्क टैंक में आ चुका है ये स्टार्टअप
यह स्टार्टअप Shark Tank India के पहले सीजन में आ चुका है. वहां पर इसमें Peyush Bansal, Ashneer Grover और Anupam Mittal ने पैसे लगाए थे. फाउंडर्स से डील करते वक्त जज आपस में ही भिड़ गए थे. डील से हाथ से निकलने पर अमन गुस्सा हो गए थे और चेक कई टुकड़ों में फाड़कर फाउंडर्स की ओर ही फेंक दिया.
04:37 PM IST