Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन (Shark Tank India Season 4) में एक ऐसा स्टार्टअप आया जो होम डेकोर के प्रोडक्ट बनाता है. इस स्टार्टअप का नाम है चौखट (Chokhat), जिसकी खासियत ये है कि इसके सारे प्रोडक्ट नेचर और एनिमल से इंस्पायर होकर बनाए गए हैं.
)
शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन (Shark Tank India Season 4) में एक ऐसा स्टार्टअप आया जो होम डेकोर के प्रोडक्ट बनाता है. इस स्टार्टअप का नाम है चौखट (Chokhat), जिसकी खासियत ये है कि इसके सारे प्रोडक्ट नेचर और एनिमल से इंस्पायर होकर बनाए गए हैं. यहां तक कि कंपनी के लोगो में भी हाथी है. इस स्टार्टअप की शुरुआत 2018 में दिल्ली की रहने वाली प्राची भाटिया ने की है.
जब प्राची सेट पर आईं तो उन्होंने सुंदर का चूड़ा और ड्रेस पहनी थी. उन्हें देखते ही विनीता ने पहले तो शादी की बधाई दी और पूछा शादी कब हुई. फाउंडर ने जवाब दिया आज. ये सुनते ही सारे शार्क हैरान रह गए, लेकिन अगले ही पल फाउंडर ने कहा कि आज के दिन हुई थी, 8 महीने पूरे हो गए हैं आज.
प्राची ने प्रोडक्ट डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने इस बिजनेस की शुरुआत से पहले 2 साल नौकरी भी की. वहां वह 15-18 घंटे काम करती थीं तो सोचा इतनी मेहनत खुद के लिए करें तो ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और अपना ब्रांड बना सकते हैं. इसी सोच के साथ उन्होंने 13 सितंबर 2018 को इस्तीफा दे दिया. उसी दिन गणेश चतुर्थी थी और ये बात प्राची को पहले से पता नहीं थी.
4 साल तक अकेले ही किया काम
TRENDING NOW

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रियल एस्टेट की बूम, पिछले 5 वर्षों में दोगुनी हुई कीमतें, भविष्य में भी बढ़ेंगे दाम: रिपोर्ट

PPF Maturity Calculator: 60 के होने पर मिलेंगे ₹2 करोड़ 26 लाख 97 हजार 857, ₹1 करोड़ 74 लाख 47 हजार 857 तो सिर्फ ब्याज से मिलेंगे
प्राची ने 2018 में बिजनेस शुरू करने के बाद 2 साल तक घर से ही काम किया. उसके बाद एक ऑफिस ले लिया और वहां से 2 साल तक अकेले ही काम किया. शुरुआत में प्राची ने अपने खुद के 1 लाख रुपये से करीब 10 प्रोडक्ट डिजाइन करवाकर जनवरी 2019 तक रेडी कर लिए. उसके बाद उन्होंने ये प्रोडक्ट्स अपनी वेबसाइट बनवाकर बेचना शुरू कर दिया. शुरुआत के 3 महीने एक भी ऑर्डर नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने एड चलाने शुरू किए. अभी कंपनी के पास सिर्फ 2 लोग हैं और तीसरी खुद प्राची हैं. यानी सिर्फ 3 लोगों की टीम ही इस बिजनेस को कर रही है.
शुरुआत में प्राची ने जिन मैन्युफैक्चरर्स से डिजाइन बनवाए थे, उन्होंने प्राची के डिजाइन दूसरों को भी बेच दिए थे. उसे देखने के बाद अब वह कॉन्ट्रैक्ट साइन करती हैं. अभी वह 3 मैन्युफैक्चरर्स से प्रोडक्ट बनवाती हैं. प्राची बताती हैं कि महाराष्ट्र और साउथ इंडिया के लोग इन प्रोडक्ट्स को खूब पसंद करते हैं. दिल्ली जैसी जगह में लोगों के पास चांदनी चौक जैसे मार्केट हैं, इसलिए यहां इन प्रोडक्ट्स की डिमांड कम है.
कंपनी की कमाई पहुंची करीब 1 करोड़ रुपये
कंपनी की कमाई साल 2019-20 में कुछ भी नहीं हुई. अगले साल 20-21 में कंपनी ने 4.5 लाख रुपये की सेल की. वहीं उसके अगले साल सेल 10 लाख रुपये हो गई. कंपनी की सेल उसके अगले साल मामूली बढ़ी और 11 लाख रुपये हो गई. उसके अगले साल कंपनी की कमाई 30 लाख रुपये हो गई. वहीं पिछले साल कंपनी ने 55 लाख रुपये कमाए. इस साल अब तक 50 लाख रुपये की कमाई हो चुकी है और इस पूरे साल 1 करोड़ रुपये की कमाई होगी. बता दें कि कंपनी का एबिटडा 18 फीसदी है.
मिली 50 लाख रुपये की फंडिंग
प्राची ने अपने स्टार्टअप की 7 फीसदी इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये की फंडिंग मांगी. इस डील से अमन, विनीता और कुणाल तो शुरू में ही आउट हो गए. वहीं अनुपम-पीयूष ने 10 फीसदी के बदले 25 लाख रुपये और 10 फीसदी ब्याज पर 1 साल के लिए 25 लाख रुपये का लोन दिया. आखिरकार अनुपम और पीयूष ने मिलकर 10 फीसदी के बदले 30 लाख और 1 साल के लिए 10 फीसदी की दर पर 20 लाख का कर्ज दिया. यह डिमांड प्राची ने ही रखी थी, जिस पर डील डन हो गई.
10:44 PM IST