Shark Tank India-4:जब शो पर पहुंचे 'boba bhai', हवा में उड़े बबल, कमाई जान सोच में पड़ गए जज, दे डाले ₹90 लाख
पिछले कुछ सालों में भारत में बबल टी लोगों में तेजी से लोकप्रिय हो रही है. इसी में बिजनेस का मौका देखते हुए बेंगलुरु के ध्रुव कोहली ने 2023 में एक स्टार्टअप (Startup) शुरू किया है, जिसका नाम है बोबा भाई (boba bhai), जो शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन (Shark Tank India Season 4) में आया.
)
पिछले कुछ सालों में भारत में बबल टी लोगों में तेजी से लोकप्रिय हो रही है. इसी में बिजनेस का मौका देखते हुए बेंगलुरु के ध्रुव कोहली ने 2023 में एक स्टार्टअप (Startup) शुरू किया है, जिसका नाम है बोबा भाई (boba bhai), जो शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन (Shark Tank India Season 4) में आया. यह स्टार्टअप लोगों को बबल टी, कोरियन बर्गर और आइसक्रीम मुहैया कराता है. बोबा भाई एक क्यूएसआर चेन है, जिसके सारे प्रोडक्ट भारत में ही यहीं के स्टाइल में बनते हैं. मौजूदा वक्त में कंपनी के 40 से भी ज्यादा आउटलेट हैं. यह आउटलेट दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में हैं.
बोबा भाई के प्रोडक्ट्स को जब जजों ने ट्राई किया तो बाकी सब चीजों की तो उन्होंने तारीफ की, लेकिन बर्गर बहुत तीखे लगे. वहीं विराज ने कहा कि कोरियन बर्गर स्पाइसी ही होते हैं. बोबा भाई नाम के पीछे की कहानी बताते हुए ध्रुव ने कहा कि उन्होंने देखा भारत में लोग एक दूसरे को भाई कहकर बुलाते हैं, तो उन्होंने सोचा क्यों ना बिजनेस का नाम बोबा भाई ही रख दिया जाए.
पंजाब में जन्मे, ऑस्ट्रेलिया में रहे
ध्रुव कोहली का जन्म पंजाब के जलंधर में हुआ, जहां से वह ऑस्ट्रेलिया चले गए. 18 साल की उम्र में उन्होंने पहला बिजनेस किया. उनका पहला स्टार्टअप क्रिकेट से जुड़ा था, जिसके तहत वह भारत से प्रोडक्ट्स लेकर उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बेचते थे. उससे ध्रुव कोहली ने तगड़ी कमाई की. इसके बाद उन्होंने फाइनेंस और मार्केटिंग की पढ़ाई करने का फैसला किया.
TRENDING NOW

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रियल एस्टेट की बूम, पिछले 5 वर्षों में दोगुनी हुई कीमतें, भविष्य में भी बढ़ेंगे दाम: रिपोर्ट

PPF Maturity Calculator: 60 के होने पर मिलेंगे ₹2 करोड़ 26 लाख 97 हजार 857, ₹1 करोड़ 74 लाख 47 हजार 857 तो सिर्फ ब्याज से मिलेंगे
पढ़ाई के बाद उन्होंने 2019 में अपना दूसरा स्टार्टअप शुरू किया, जिसके तहत वह उबर कार में स्नैक्स बेचना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने भारत में उबर के साथ डील भी की, लेकिन 2020 में ही लॉकडाउन लग गया, जिसके चलते बिजनेस बुरी तरह प्रभावित हुआ. उसके बाद ध्रुव ने अपने स्टार्टअप को एक प्लेटफॉर्म में कन्वर्ट कर दिया, जिस पर 500 ब्रांड्स को ऑनबोर्ड किया. इन सभी ब्रांड को कंपनी की तरफ से फूड डिलीवरी की सर्विस की जाने लगी. उस स्टार्टअप से ध्रुव कोहली ने करीब 20 करोड़ रुपये कमाए.
इसके बाद ध्रुव कोहली भारत आ गए. उन्होंने बताया कि उनकी मंगेतर भारत से ही हैं, जो अब उनकी पत्नी हैं. उन्होंने बताया कि भारत एक बड़ा मार्केट है. वहीं बेंगलुरु को भारत का सिलिकॉन वैली भी कहा जाता है, जिसने उन्हें भारत की ओर खींचा. ध्रुव ने इससे पहले एक साल यूके में काम भी किया है. ध्रुव बताते हैं कि वहां उनके ऑफिस के आस-पास ही खूब सारी बोबा टी की दुकानें थीं. जब वह भारत आए तो उन्होंने देखा कि यहां सिर्फ ताइवान वाली बोबा टी बिक रही थीं, जिसे उन्होंने भारत के स्टाइल में बनाने की सोची.
अपने बिजनेस को दूसरों तक पहुंचाने के लिए वह इंस्टाग्राम के जरिए वह लोगों से जुड़ते हैं. वहीं कंपनी ने कई बड़े इवेंट भी किए हैं, जिसमें बहुत सारे लोग आते हैं और कंपनी से जुड़ते हैं. अभी कंपनी के पास बबल टी के 20 एसकेयू हैं, बर्गर के 15 एसकेयू हैं और 7 फ्लेवर की आइसक्रीम हैं.
30 करोड़ तक का टर्नओवर!
कंपनी ने अक्टूबर 2023 में बिजनेस शुरू किया और पहले ही महीने में 40 लाख की कमाई की. वहीं नवंबर में कंपनी ने 60 लाख रुपये कमाए. दिसंबर 2023 में कंपनी ने 40 करोड़ के वैल्युएशन पर 10 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई. जुलाई 2024 में कंपनी ने 30 करोड़ रुपये का एक और फंडिंग राउंड किया. पिछले साल यानी 2023-24 में कंपनी ने 5.4 करोड़ रुपये कमाए. इस साल नवंबर तक कंपनी 17 करोड़ रुपये कमा चुकी है और साल खत्म होने तक 30 करोड़ पर पहुंच जाएंगे.
मिली 90 लाख रुपये की फंडिंग
कंपनी के फाउंडर ध्रुव कोहली ने अपने स्टार्टअप की 0.3 फीसदी इक्विटी के बदले फाउंडर्स से 50 लाख रुपये मांगे. इस तरह उन्होंने अपनी कंपनी की वैल्यू करीब 167 करोड़ रुपये लगाई. बता दें कि इस कंपनी में कुणाल शाह पहले से ही निवेशक हैं. बता दें कि अभी ध्रुव कोहली हर महीने 2.5 लाख रुपये की सैलरी भी लेते हैं. इस डील से अमन और अनुपम आउट हो गए. वहीं कुणाल पहले से ही निवेशक हैं तो वह इस पिच से ही बाहर रहे. नमिता-विराज ने मिलकर बोबा भाई की 1 फीसदी इक्विटी के बदले 90 लाख रुपये दिए.
05:48 PM IST