तमिलनाडु में Registered Startups की संख्या ढाई साल में हुई 3 गुनी, देश भर में हैं करीब 1 लाख स्टार्टअप
तमिलनाडु में 19 और 20 अगस्त को दो दिवसीय स्टार्टअप इवेंट Startup Thiruvizha का आयोजन किया गया है. मार्च 2021 में तमिलनाडु में रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स की संख्या 2300 थी. वहीं अब तक यह संख्या करीब 6800 पर पहुंच गई है.
स्टार्टअप (Startup) कल्चर पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच तमिलनाडु (Tamilnadu) के मुख्य मंत्री एम.के. स्टालिन ने बताया है कि तमिलनाडु में रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स की संख्या पिछले करीब ढाई सालों में तीन गुना हो गई है. तमिलनाडु में 19 और 20 अगस्त को दो दिवसीय स्टार्टअप इवेंट Startup Thiruvizha का आयोजन किया गया है. इसका आयोजन StartupTN की तरफ से किया गया है. इसी कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान एक रिकॉर्डेड मैसेज में स्टालिन ये कहते दिखे कि स्टार्टअप्स की संख्या तीन गुनी हो गई है.
मार्च 2021 में तमिलनाडु में रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स की संख्या 2300 थी. वहीं अब तक यह संख्या करीब 6800 पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के लिए स्टार्टअप और एमएसएमई की ग्रोथ बहुत जरूरी है. सरकार की तरफ से कई स्टार्टअप्स को सीड फंडिंग दी जाती है. दो सालों में सरकार ने करीब 130 स्टार्टअप्स को लगभग 15 करोड़ रुपये की फंडिंग दी है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जल्द ही दुबई में एक ग्लोबल को-ऑर्डिनेशन सेंटर शुरू किया जाएगा, ताकि ग्लोबल बाजारों और निवेशों का स्टार्टअप्स को फायदा मिल सके.
इवेंट में लगे हैं 450 स्टॉल
दो दिन के इवेंट Startup Thiruvizha में करीब 450 स्टॉल लगे हैं, जहां स्टार्टअप अपने प्रोडक्ट और सर्विस दिखा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में करीब 10 हजार लोग आएंगे. करीब 50 विशेषज्ञों के साथ बात और चर्चा भी की जाएगी, जो इस इवेंट का ही हिस्सा है. उम्मीद है कि इसें भी करीब 1500 लोग पहुंचेंगे.
295 स्टूडेंट्स ने बनाए इनोवेटिव प्रोडक्ट्स
TRENDING NOW
MSME मिनिस्टर T.M. Anbarasan और उद्योग मंत्री T.R.B. Rajaa भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. MSME मिनिस्टर ने कहा कि तमिलनाडु अभी स्टार्टअप लीडर की तरह जाना जाता है. चेन्नई में स्टार्टअप्स ने करीब 150 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है, जो पिछले साल के निवेश से 71 फीसदी अधिक है. 81 एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में इनक्युबेटर्स सेटअब किए गए हैं. इसके लिए करीब 22.41 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और लगभग 75 हजार स्टूडेंट्स को इससे फायदा मिला है. इनमें से 295 स्टूडेंट्स ने तो इनोवेटिव प्रोडक्ट्स भी बनाए हैं.
आखिर कितना बड़ा है भारत का स्टार्टअप ईकोसिस्टम?
भारत का स्टार्टअप ईकोसिस्टम इस वक्त दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर है अमेरिका और दूसरे नंबर पर आता है चीन. अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत पहुंच चुका है. आज के वक्त में भारत में 1 लाख से भी ज्यादा ऐसे स्टार्टअप हैं, जो भारत सरकार के इनीशिएटिव स्टार्टअप इंडिया पर रजिस्टर्ड हैं. वहीं यहां 100 से भी अधिक यूनीकॉर्न पैदा हो चुके हैं.
4-5 साल में 10 गुना बढ़ जाएंगे स्टार्टअप
पिछले दिनों सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी स्टार्टअप कल्चर की ताकत पर एक अहम बात कही थी. उन्होंने कहा था- पीएम मोदी के विजन के चलते स्टार्टअप की दुनिया काफी फैल गई है. मुझे यकीन है कि 108 यूनिकॉर्न से हम अगले 4-5 सालों में 10 हजार तक पहुंच जाएंगे. आज हमारे पास भारत में एक लाख से भी अधिक स्टार्टअप हैं और यह 10 गुना तक बढ़ जाएंगे.'
11:01 AM IST