
हाइब्रिड-कैजुअल गेमिंग स्टार्टअप (Gaming Startup) किला गेम्स (Qila Games) ने 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.3 करोड़ रुपये की प्री-सीड फंडिंग जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Chimera VC ने किया, जिसमें Visceral Capital, Atrium Angels, Ventana Ventures, 91 Ventures, Untitled Ventures और अन्य एंजेल निवेशकों ने भी भाग लिया.
किला गेम्स की शुरुआत 2024 में धनंजय हरि और नीरज मिश्रा ने की थी. यह स्टार्टअप भारतीय खिलाड़ियों के लिए ऐसे गेम बनाता है, जो कैजुअल और मिड-कोर गेमिंग के बीच की दूरी को खत्म करते हैं और सोशल एंगेजमेंट को बढ़ावा देते हैं.
इस फंडिंग का इस्तेमाल नई गेमिंग प्रॉपर्टीज (IP) बनाने, हाइब्रिड-कैजुअल गेम्स के पोर्टफोलियो को मजबूत करने, टेक्नोलॉजी बेहतर करने और डिजाइन को अपग्रेड करने के लिए किया जाएगा. इन सबकी मदद से कंपनी को अपना बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी.
हाइब्रिड-कैजुअल गेम्स वह होते हैं जो कैजुअल गेम्स की सरलता और मिड-कोर गेम्स की गहरी एंगेजमेंट को जोड़ते हैं. यह गेमिंग इंडस्ट्री का तेजी से बढ़ता हुआ सेगमेंट है और किला गेम्स इस सेक्टर में लीडर बनने की तैयारी कर रहा है.
किला गेम्स के को-फाउंडर धनंजय हरि ने कहा, "भारत और अन्य उभरते बाजार मोबाइल गेमिंग के एक बड़े बदलाव के दौर में हैं. हाइब्रिड-कैजुअल गेमिंग अगला बड़ा सेगमेंट बनने वाला है और इस फंडिंग से हम और अधिक एंगेजिंग और हाई-क्वालिटी गेम्स बना सकेंगे, जो भारतीय ऑडियंस को पसंद आएंगे."