जानिए सफल Entrepreneur किन 7 तरीकों से करते हैं Work-Life Balance
Written By: अनुज मौर्या
Sat, Jun 08, 2024 03:59 PM IST
आपने अक्सर सुना होगा कि एक स्टार्टअप (Startup) को सफल बनाने में सालों तक दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है. देखा गया है कि तमाम फाउंडर्स काम में इतने ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं कि वह ठीक से आराम भी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में एक बड़ा सवाल ये है कि आखिर तमाम सफल आंत्रप्रेन्योर्स इतने व्यस्त होने के बावजूद वर्क लाइफ बैलेंस का ध्यान रखते हुए सफल बिजनेस कैसे चलाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 7 टिप्स, जिनका इस्तेमाल कर के सफल आंत्रप्रेन्योर्स अपना टाइम मैनेज करते हैं और साथ ही वर्क लाइफ बैलेंस (Work Life Balance) पर ध्यान दे पाते हैं.
1/7
1- गोल सेट करना
2/7
2- प्राइओरिटीज तय करना
TRENDING NOW
3/7
3- काम को करें आउटसोर्स
4/7
4- डेडलाइन तय करें
5/7
5- ध्यान भटकने से बचें
6/7