इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाले इस Startup ने जुटाए ₹100 करोड़, अब 50 शहरों में 150 से ज्यादा शोरूम खोलने की है तैयारी
बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाले स्टार्टअप Oben Electric ने हाल ही में ₹50 करोड़ की नई फंडिंग हासिल की है. यह फंडिंग कंपनी ने अपने सीरीज A राउंड के तहत जुटाई है. इससे पहले जनवरी 2025 में भी कंपनी ने ₹50 करोड़ जुटाए थे.
)
02:15 PM IST
बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाले स्टार्टअप Oben Electric ने हाल ही में ₹50 करोड़ की नई फंडिंग हासिल की है. यह फंडिंग कंपनी ने अपने सीरीज A राउंड के तहत जुटाई है. इससे पहले जनवरी 2025 में भी कंपनी ने ₹50 करोड़ जुटाए थे. यानी अब तक सीरीज A राउंड में कुल ₹100 करोड़ और कुल मिलाकर ₹200 करोड़ से ज्यादा की फंडिंग हो चुकी है.
इस राउंड में कंपनी के मौजूदा निवेशकों के साथ Helios Holdings, Sharda Family Office और Kay Family ने भी हिस्सा लिया. निवेशकों का भरोसा यह दिखाता है कि Oben Electric का बाजार में अच्छा प्रदर्शन और मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है.
कहां तक पहुंची कंपनी?
पिछली फंडिंग के बाद कंपनी ने तेजी से अपना बिजनेस बढ़ाया है. अब तक Oben Electric के 26 शहरों में 37 रिटेल स्टोर खुल चुके हैं. इसमें पंजाब, गुजरात, तेलंगाना और ओडिशा जैसे राज्य शामिल हैं.
TRENDING NOW
)
कल मार्केट खुले तो शेयर खरीदने पर नहीं, इन 4 स्टॉक्स से पैसा निकालने पर रखना चाहिए फोकस, ट्रिगर हुआ है स्टॉपलॉस
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
FD-RD को जाएंगे भूल! LIC की इस 'कन्यादान' स्कीम है 'जादू की गुल्लक',रोज ₹121 डालें, बेटी की शादी पर LIC देगी ₹27 लाख
)
चुपके-चुपके इस शेयर ने भरी निवेशकों की झोली, सालभर में 120% बढ़ी ऑर्डर बुक, अब पावर ग्रिड के ठेकों पर नजर
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
कंपनी अब 2025-26 तक 50 से ज्यादा शहरों में 150 से ज्यादा शोरूम खोलने की योजना बना रही है. साथ ही, बेंगलुरु स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में प्रोडक्शन भी बढ़ाया जाएगा और सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत किया जाएगा.
कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक बाइक जल्द
Oben Electric अब एक नया प्रोडक्ट प्लेटफॉर्म "O100" भी तैयार कर रही है, जिसमें ₹1 लाख से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होगी. कंपनी का मकसद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को आम ग्राहकों के लिए भी सुलभ बनाना है. Oben Electric की CEO मधुमिता अग्रवाल ने कहा, "इस नई फंडिंग से हमारा मिशन और तेज होगा. O100 प्लेटफॉर्म के जरिए हम इलेक्ट्रिक गाड़ियों को आम लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं."
पॉपुलर हो रही है Rorr EZ बाइक
कंपनी की फ्लैगशिप बाइक Rorr और Rorr EZ मार्केट में तेजी से पॉपुलर हो रही हैं. Rorr EZ की शुरुआती कीमत ₹99,999 है. यह बाइक 0 से 40 km/h की स्पीड महज 3.3 सेकंड में पकड़ती है. इसकी टॉप स्पीड 95 km/h है और एक बार चार्ज करने पर 175 km तक का रेंज देती है. इसमें LFP बैटरी लगती है, जो ज्यादा सुरक्षित, टिकाऊ और हर मौसम के लिए भरोसेमंद है.
इंटरनेशनल प्लान भी तैयार
कंपनी का अगला बड़ा कदम 2025 के आखिर में $30 मिलियन (करीब ₹250 करोड़) का सीरीज B राउंड जुटाना है. इस फंड से कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में भी विस्तार करेगी और नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी.
02:15 PM IST