दिल्ली में घरेलू उद्योगों के लिए NOC की जरूरत नहीं, सरकार ने किया ऐलान
केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कहा है कि दिल्ली में घरेलू उद्योगों को लेबर, प्रदूषण और उद्योग विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) लेने की जरूरत नहीं होगी.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. (Dna)
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. (Dna)
केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कहा है कि दिल्ली में घरेलू उद्योगों को लेबर, प्रदूषण और उद्योग विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) लेने की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि दिल्ली में 2020 की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब दिल्ली में घरेलू उद्योगों को प्रदूषण, लेबर और उद्योग विभाग से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से लगभग 3 लाख घरेलू उद्योगों को फायदा पहुंचेगा.
प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी सरकार का दिल्ली के लिए एक बड़ा निर्णय. घरेलू उद्योगों का अब कार्य करना आसान हुआ. प्रदूषण, लेबर और उद्योग विभाग के NOC की जरूरत नहीं. 3 लाख घरेलू उद्योगों को होगा फायदा. बता दें कि सरकार ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर भी भारत में ईज ऑफ Doing बिजनेस का मुद्दा उठाती रहती है.
TRENDING NOW
इससे पहले दिल्ली में चल रहे घरेलू उद्योगों को सीलिंग से बचाने के लिए सरकार ने फैसला लिया था कि जिन छोटी इकाइयों से प्रदूषण नहीं होता है उन्हें रिहाइशी इलाकों में भी चलाया जा सकेगा. हालांकि इसके लिए लाइसेंस लेना जरूरी होगा. इसके अलावा सरकार ने छोटे उद्योगों की रजिस्ट्रेशन फीस भी पहले ही कम कर दी है.
सरकार के इन फैसलों का फायदा छोटे और मध्यम कारोबारियों को होगा. सरकार ने पेटेंट कराने के लिए दी जाने वाली फीस में 60 प्रतिशत तक की कमी कर दी है. सरकार ने डिजाइन आवेदन फीस में भी 50 प्रतिशत की कमी कर दी है.
12:49 PM IST