Zerodha के Nikhil-Nithin Kamath का बड़ा निवेश, IPO लाने से पहले InCred Holdings में खरीदा ₹250 करोड़ का स्टेक
यह निवेश InCred Finance के आने वाले IPO से पहले किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस आईपीओ से करीब 4000 से 5000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है. इससे कंपनी का वैल्यूएशन 1.8 बिलियन डॉलर से 2.5 बिलियन डॉलर के बीच हो सकता है.
)
09:10 PM IST
ऑनलाइन ब्रोकरेज कंपनी Zerodha के को-फाउंडर्स नितिन कामत और निखिल कामत ने फिनटेक कंपनी InCred Holdings में 250 करोड़ रुपए का माइनॉरिटी निवेश किया है. InCred Holdings, InCred Financial Services Ltd (IFSL) की पेरेंट कंपनी है, जो एक टेक्नोलॉजी-फर्स्ट लेंडिंग फर्म है.
यह निवेश InCred Finance के आने वाले IPO से पहले किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस आईपीओ से करीब 4000 से 5000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है. इससे कंपनी का वैल्यूएशन 1.8 बिलियन डॉलर से 2.5 बिलियन डॉलर के बीच हो सकता है.
कामत भाइयों का यह निवेश भारत के तेजी से बदलते क्रेडिट सेक्टर में एक बड़ा भरोसा माना जा रहा है. निखिल कामत ने कहा, "भारत का क्रेडिट इकोसिस्टम तेजी से बदल रहा है. यह पहले से ज्यादा फॉर्मल, डिजिटल और सबके लिए आसान हो रहा है. InCred ग्रुप इस बदलाव को सही तरीके से समझ रहा है. उन्होंने मजबूत टीम, टेक्नोलॉजी-फर्स्ट अप्रोच और मार्केट की अच्छी समझ बनाई है. हम इस बदलाव और जिम्मेदारी से बढ़ने वाले कर्ज के मॉडल पर भरोसा करते हैं."
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
Anil Singhvi सुपर बुलिश, कहा- इंट्राडे में तो मुनाफा बरसाएगा ही, ₹1,000 का भाव भी छुएगा ये PSU Bank शेयर!
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
)
ये SIP सिर्फ टॉप के अमीर लोगों के लिए है, 1 लाख का सीधे बन जाता है 9 करोड़, 6 करोड़ से ज्यादा मिलेगा ब्याज
)
FD-RD सब भूल जाएंगे! ये है LIC का 'आनंद' प्लान, लाइफटाइम होगी पैसों की बारिश, टेंशन का होगा 'The End'!
InCred की शुरुआत 2016 में डॉयचे बैंक के पूर्व एग्जिक्यूटिव भूपिंदर सिंह ने की थी. आज यह कंपनी एक बड़ी NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) बन चुकी है. कंपनी का फोकस कंज्यूमर लेंडिंग, SME (छोटे और मझोले बिजनेस) और एजुकेशन लोन सेक्टर में है. InCred का कहना है कि उसका एडवांस रिस्क एनालिटिक्स, डेटा साइंस और पूरी तरह डिजिटल प्रोसेस उसकी ताकत है.
फिलहाल InCred ग्रुप में 3 मुख्य कंपनियां शामिल हैं- InCred Finance (NBFC), InCred Capital (वेल्थ और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग) और InCred Money (म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन और इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी).
InCred Finance ने अब तक $370 मिलियन से ज्यादा फंड जुटाया है. हाल ही में कंपनी ने $60 मिलियन के सीरीज डी राउंड के जरिए यूनिकॉर्न क्लब में एंट्री ली है. इसके अलावा, InCred Capital ने भी फैमिली ऑफिसेज से अपने कैपिटल मार्केट्स और एडवाइजरी बिजनेस के लिए $50 मिलियन जुटाए हैं.
09:10 PM IST