Meme पर आधारित इस Dating Startup ने जुटाए ₹33 करोड़, नाम जानते ही एक बार चेक किए बिना नहीं रह पाएंगे आप
मीम पर आधारित एआई डेटिंग (Dating) प्लेटफॉर्म स्मूज (Schmooze) ने हाल ही में 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 33 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. स्टार्टअप ने यह फंडिंग सीरीज ए राउंड के तहत Elevation Capital से उठाई है.
मीम पर आधारित एआई डेटिंग (Dating) प्लेटफॉर्म स्मूज (Schmooze) ने हाल ही में 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 33 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. स्टार्टअप ने यह फंडिंग सीरीज ए राउंड के तहत Elevation Capital से उठाई है. इस फंडिंग राउंड में कई एंजेल निवेशकों (Angel Investor) ने भी पैसे लगा हैं, जिनमें Ultrahuman, The Souled Store, Mosaic Wellness और Paytm के फाउंडर्स भी शामिल हैं.
कहां इस्तेमाल होगा फंडिंग का पैसा?
कंपनी का प्लान इन पैसों का इस्तेमाल अपनी एआई क्षमता को बढ़ाने में करने का इरादा है. साथ ही कंपनी अधिक से अधिक यूजर्स को अपनी ओर खींचने और देश में अपने बिजनेस को तेजी से बढ़ाने के लिए भी इन पैसों का इस्तेमाल करेगी. इन पैसों का एक हिस्सा मार्केटिंग के लिए भी इस्तेमाल होगा. कंपनी अपनी मार्केटिंग के जरिए टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी अपने बिजनेस को फैलाना चाहती है.
पर्सनल एक्सपीरियंस से आया आइडिया
इस कंपनी की शुरुआत साल 2021 में विद्या माधवन और अभिनव अनुराग ने की थी. स्मूज प्लेटफॉर्म लोगों के मैच कराता है, जिसके लिए इसका ऐप मीम और सेंस ऑफ ह्यूमर का इस्तेमाल करता है. यह आइडिया विद्या माधवन को उनके एक पर्सनल एक्सपीरियंस से आया, जब उनकी मुलाकात पहली बार उनके पति से मीम के जरिए ही हुई. तभी उन्होंने सोचा कि इस तरह का कोई डेटिंग ऐप बनाना चाहिए.
करीब एक तिहाई संख्या महिलाओं की
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत में स्मूज की लॉन्चिंग करीब 10 महीने पहले हुई है. तब से लेकर अब तक कंपरनी ने करीब 10 लाख यूजर बना लिए हैं और लगभग 90 करोड़ मीम स्वाइप हुए हैं. कंपनी का यह भी दावा है कि उनके प्लेटफॉर्म पर अन्य डेटिंग ऐप की तुलना में महिलाओं की संख्या करीब 3 गुना है. इनके प्लेटफॉर्म पर लगभग 30-35 फीसदी यूजर्स महिलाएं हैं. मौजूदा वक्त में ऐप पर 200 मीम मुफ्त में देखा सकते हैं. वहीं इससे ज्यादा मीम देखने के लिए यूजर्स को पैसे देने पड़ते हैं.
10:53 AM IST