जानिए कौन हैं श्रवण कुमार, जिनके Startup ने 140 कर्मचारियों को दे दिया ₹14 करोड़ का बोनस, कारों के हैं शौकीन
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप Kovai.co ने हाल ही में अपने 140 कर्मचारियों को 1.62 मिलियन डॉलर यानी करीब 14 करोड़ रुपये का बोनस (Bonus) दिया है. यह बोनस कंपनी के फाउंडर श्रवण कुमार के कर्मचारियों से किए गए वादे को पूरा करने के लिए दिया गया है.
)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप Kovai.co ने हाल ही में अपने 140 कर्मचारियों को 1.62 मिलियन डॉलर यानी करीब 14 करोड़ रुपये का बोनस (Bonus) दिया है. यह बोनस कंपनी के फाउंडर श्रवण कुमार के कर्मचारियों से किए गए वादे को पूरा करने के लिए दिया गया है. बता दें कि यह स्टार्टअप बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) SaaS समाधान प्रदान करता है.
श्रवण कुमार ने अपने कर्मचारियों से कहा था कि अगर वह कंपनी के साथ 3 साल तक जुड़े रहते हैं, तो उन्हें 6 महीने की सैलरी बोनस के रूप में मिलेगी. इस वादे को पूरा करते हुए कंपनी ने अपने कर्मचारियों को यह शानदार बोनस दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW

सिर्फ 15 साल में आपके पास होंगे 2 करोड़ 1 लाख 83 हजार 40 रुपए, 60 की उम्र छोड़ो 40 में ही ठाठ से होंगे रिटायर

8th Pay Commission: जीरो (0) होने जा रहा है केंद्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता (DA)! जानें कब से बदल जाएगी कैलकुलेशन

8% चढ़ा ये मिनिरत्न डिफेंस PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद दी डिविडेंड की सौगात, नोट करें रिकॉर्ड डेट
2011 में शुरू किया ये स्टार्टअप
श्रवण कुमार ने 2011 में अपने होम टाउन कोयंबटूर से कोवई डॉट को की शुरुआत की थी, जब उन्होंने अपनी IT नौकरी छोड़ दी थी. कंपनी का मुख्यालय अब कोयंबटूर और लंदन दोनों जगहों पर है. मौजूदा वक्त में Kovai.co का मूल्यांकन 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 875 करोड़ रुपये है. वहीं कंपनी का सालाना रेवेन्यू 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 130 करोड़ रुपये है.
आज तक बूटस्ट्रैप्ड है कंपनी
श्रवण कुमार एक सामान्य IT कर्मचारी हुआ करते थे, लेकिन उन्हें बाजार में एक गैप दिखाई दिया. इसके बाद उन्होंने इस स्टार्टअप को शुरू करने का फैसला लिया. बता दें कि अभी तक यह स्टार्टअप पूरी तरह से बूटस्ट्रैप्ड है यानी कंपनी को अभी तक किसी बाहरी फंडिंग की जरूरत नहीं पड़ी है.
कोयंबटूर से लंदन तक का सफर
श्रवण कुमार तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के मेट्टूपलयम के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत IT प्रोफेशनल के रूप में की थी. उन्होंने भारतीदासन विश्वविद्यालय से MCA की डिग्री हासिल की और उसके बाद कोयंबटूर की एक कंपनी "नुवा सिस्टम्स" में सॉफ़्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करने लगे. 2003 में उन्हें माइक्रोसॉफ़्ट UK में इंटीग्रेशन आर्किटेक्ट की नौकरी मिली और वह लंदन चले गए. अगले 10 सालों तक उन्होंने "BizTalk" नाम के एक प्रोडक्ट पर काम किया.
एक प्रोडक्ट से की थी शुरुआत
माइक्रोसॉफ़्ट में अपने समय के दौरान श्रवण कुमार ने महसूस किया कि इस प्रोडक्ट में कुछ गैप्स हैं. तकनीकी रूप से उत्साही श्रवण कुमार ने इन गैप्स को भरने के लिए एक नया उत्पाद बनाने की सोची और 2011 में "BizTalk360" लॉन्च किया. इसके बाद, Kovai.co की यात्रा शुरू हुई. कंपनी ने अपनी शुरुआत एक प्रोडक्ट से की थी, लेकिन अब इसके पास "Turbo 360" और "Document 360" जैसे दो और प्रमुख प्रोडक्ट हैं.
श्रवण को कारों का है शौक
श्रवण कुमार अपने परिवार के साथ लंदन में रहते हैं, लेकिन उनके माता-पिता अभी भी कोयंबटूर में रहते हैं. वह नियमित रूप से भारत आते रहते हैं. तकनीक के प्रति अपनी पसंद के अलावा, श्रवण कुमार को कारों का भी बहुत शौक है. उनके पास एक पूरा प्लान है कि जैसे-जैसे उनकी कंपनी एक नई उपलब्धि हासिल करेगी, वह कौन सी कारें खरीदना चाहते हैं.
05:34 PM IST