किसान ने पेश की मिसाल, कम पानी में एक ही फसल से की 5 लाख की कमाई
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद के महालंगी गांव के किसान महादेव गोपाल ढवले ने धनिया की खेती से ही 5 लाख रुपये की कमाई की है. धनिया कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाली खेती है.
महादेव ने धनिया की खेती पर महज 40-50 हजार रुपये खर्च किए और जब फसल तैयार हो गई तो उनकी पूरी फसल 5.5 लाख रुपये में बिकी.
महादेव ने धनिया की खेती पर महज 40-50 हजार रुपये खर्च किए और जब फसल तैयार हो गई तो उनकी पूरी फसल 5.5 लाख रुपये में बिकी.
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद के महालंगी गांव के किसान महादेव गोपाल ढवले के नाम की चर्चा सिर्फ उनके गांव में नहीं बल्कि, पूरे महाराष्ट्र में हो रही है. महादेव गोपाल ढवले केवल खेती के बल पर लाखों रुपये कमाने की वजह से चर्चा में हैं और वह भी धनिया की खेती से. महादेव ने इस साल धनिया बेचकर 5.5 लाख रुपये की कमाई की है.
इस बार उस्मानाबाद में बरसात बहुत कम हुई है. ऐसे में किसानों के सामने खेती का संकट खड़ा हो गया. महादेव भी यह सोचकर परेशान थे कि इस बार खेत खाली रह जाएंगे और जेब भी खाली रहेगी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और सोच-विचार किया कि कुछ ऐसा किया जाए कि खेत भी खाली न रहे और पानी की भी कम जरूरत हो. साथ ही कमाई भी चोखी हो जाए.
इसी उधेड़बुन में उन्हें अपने 3 एकड़ खेत में धनिया की खेती करने का विचार आया. उन्हें पता था कि धनिया की खेती सबसे कम दिनों की होती है और इसे ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं होती है.
महादेव ने अपने खेत में धनिया लगा दिया और खेत में ही लगे बोरवेल उसकी सिंचाई की. महादेव ने धनिया की खेती पर महज 40-50 हजार रुपये खर्च किए और जब फसल तैयार हो गई तो वह अपना धनिया लेकर बाजार गए. खासबात ये है कि उनकी पूरी फसल 5.5 लाख रुपये में बिकी. इस तरह 50 हजार रुपये की लागत निकाल कर उन्हें एक ही फसल से 5 लाख रुपये का मुनाफा हुआ. महादेव की धनिया की फसल के बारे में चर्चा पूरे इलाके में फैल गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उस्मानाबाद महाराष्ट्र का वह इलाका है जहा पर पानी की काफी कमी है. यहां के किसान ज्यादातर मूंग, सोयाबिन, उड़द, कपास जैसे खेती करते हैं जो ज्यादा समय में तैयार होती है. इस इलाके में कई बार ऐसा हुआ है जब फसल अच्छी नहीं होने का कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. फिलहाल महादेव की धनिया की खेती इलाके को किसानों के लिए एक नजीर बन गई है.
(रिपोर्ट- मुस्तान मिर्जी/उस्मानाबाद, अमित त्रिपाठी/मुंबई)
01:31 PM IST