
लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप 'Emiza' ने हाल ही में को ₹100 करोड़ की फंडिंग जुटाई है. यह फंडिंग राउंड Evolvence India और Mirabilis Investment Trust के नेतृत्व में हुआ है. एक बयान के मुताबिक, इस फंडिंग के साथ मुंबई की इस कंपनी का वैल्यूएशन ₹400 करोड़ तक पहुंच गया है.
कंपनी ने बताया कि इस फंडिंग का उपयोग नई तकनीकों को अपनाने, गोदामों के संचालन को सुधारने, और ऑटोमेशन बढ़ाने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही, नई सुविधाओं के साथ अपने नेटवर्क का विस्तार भी किया जाएगा.
Emiza का मकसद उपभोक्ता और रिटेल ब्रांड्स की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाना है. कंपनी का कहना है कि वे अपनी मैनेजमेंट टीम को मजबूत करेंगे और ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म्स के लिए पूरी सप्लाई चेन को पूरा करने वाली सेवाएं प्रदान करेंगे.
इस फंडिंग राउंड में प्राइमरी और सेकेंडरी निवेश दोनों शामिल हैं, जिससे कुछ शुरुआती निवेशकों को बाहर निकलने का अवसर भी मिला है.
Emiza ने अपने बयान में बताया कि कंपनी का नेटवर्क 11 शहरों में फैला हुआ है और उनके पास 50 लाख से अधिक क्यूबिक फीट की गोदाम स्पेस है. इस फंडिंग के साथ, कंपनी का लक्ष्य उपभोक्ता और रिटेल ब्रांड्स की सप्लाई चेन को और भी बेहतर बनाने के साथ उनकी कार्यप्रणाली को सरल और कुशल बनाना है.
Emiza के फाउंडर अजय राव ने कहा, "इस फंडिंग के साथ हम उपभोक्ता और रिटेल ब्रांड्स को और बेहतर सपोर्ट देने के लिए तैयार हैं. हमारा उद्देश्य उनके ऑपरेशंस को सरल बनाना है ताकि वे अपने उत्पाद और ब्रांड्स पर फोकस कर सकें."
Emiza की स्थापना 2015 में हुई थी और यह कंपनी Direct-to-Consumer (D2C) और Business-to-Business (B2B) ब्रांड्स को थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करती है.