LetsTransport ने जुटाई 205 करोड़ रुपये की Funding, ट्रांसपोर्टेशन को आसान बना रहा है ये Startup
ट्रकों के एग्रिगेटर LetsTransport ने हाल ही में एक फंडिंग राउंड के जरिए करीब 25 मिलियन डॉलर यानी करीब 205 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है. इस ताजा फंडिंग के साथ LetsTransport की कुल फंडिंग अब 55 मिलियन डॉलर हो गई है.
ट्रकों के एग्रिगेटर LetsTransport ने हाल ही में एक फंडिंग राउंड के जरिए करीब 25 मिलियन डॉलर यानी करीब 205 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है. यह स्टार्टअप ट्रकों के एग्रिगेटर की तरह तमाम बिजनेस को सेवा मुहैया कराता है, जिससे ट्रांसपोर्टेशन को आसान बनाने की कोशिश है. ये फंडिंग राउंड Bertelsmann India Investments (BII) के नेतृत्व में हुआ है, जिसने अकेले ही 20 मिलियन डॉलर का निवेश किया है.
इससे पहले कंपनी शांघाई के Fosun International और Stride ventures से भी फंडिंग जुटा चुकी है. इस ताजा फंडिंग के साथ LetsTransport की कुल फंडिंग अब 55 मिलियन डॉलर हो गई है. इस फंड की मदद से स्टार्टअप को अपना बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी.
शानदार प्रदर्शन कर रही है कंपनी
Bertelsmann India Investments (BII) में पार्टनर Rohit Sood ने कहा है कि 2019 में इस स्टार्टअप के साथ पार्टनरशिप के बाद से अब तक कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. यहां तक कि कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
क्या बोले फाउंडर पुष्कर सिंह?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
LetsTransport के को-फाउंडर और सीईओ पुष्कर सिंह ने कहा कि वह Bertelsmann के बहुत आभारी हैं, क्योंकि वह पिछले कई सालों से LetsTransport के पार्टनर हैं. Bertelsmann की तरफ से लगातार इस स्टार्टअप को सपोर्ट मिल रहा है, जिसकी मदद से LetsTransport का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है.
2015 में हुई थी शुरुआत
इस कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी. यह कंपनी तमाम बिजनेस को ट्रांसपोर्टेशन के लिए ट्रक की सेवा मुहैया कराता है. यह कंपनियों को ट्रक ऑपरेटर्स से लिंक मुहैया कराता है. कंपनी का मकसद है कि वह अनऑर्गेनाइज्ड लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री को ऑर्गेनाइज करे. एक अनुमान के मुताबिक लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री की वैल्यू करीब 200 अरब डॉलर है.
10:06 AM IST